क्या आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, सीएससी के जरिये ऐसे करें आवेदन…

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की अधीनस्थ विशेष इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 5:59 PM

क्या आप नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं? या आपको अपने राशन कार्ड में कुछ सुधार करवाना है, तो परेशान ना हों आप अपने नजदीकी साझा सेवा केंद्र यानी सीएससी से संपर्क करें, आपका हर काम मिनटों में पूरा हो जायेगा.

पीटीआई न्यूज के अनुसार उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की अधीनस्थ विशेष इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है. इस करार का उद्देश्य ग्रामीण एवं सेमी अरबन क्षेत्रों के लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध कराना है.

सीएससी के जरिये राशन कार्ड बनाने का काम शुरू करने से देश के 23.64 करोड़ लोगों को फायदा होगा. सीएससी को राशन कार्ड का काम सौंपे जाने से आम लोगों को काफी सुविधा होगी.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू देशद्रोही हैं, तो सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी चुप क्यों हैं?प्रकाश जावड़ेकर ने पूछा सवाल
सीएससी के जरिये कैसे बनेगा राशनकार्ड

देश में 3.7 लाख सीएससी हैं, जिनके जरिये राशनकार्ड बनाया जायेगा. जिस भी लाभुक को अपना राशनकार्ड बनवाना हो वे नजदीकी सीएससी जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा अगर वे अपने राशन कार्ड में सुधार करना चाहते हैं या उसमें कोई अपडेट करना चाहते हैं, तो वे सीएससी जाकर जरूरी दस्तावेज जमा कर सुधार करवा सकते हैं.

Also Read: भाजपा ने दिल्ली के तीन पार्षदों को पार्टी से निकाला, ये है वजह…

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version