Arjas Steel: भारतीय माइनिंग कंपनी संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने एक बड़ी डील की घोषणा की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने एक रणनीतिक व्यापार अधिग्रहण के हिस्से के रूप में शेयर खरीद समझौते के तहत Arjas Steel में 80% हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दे दी. अर्जस स्टील का कंपनी वैल्यू तीन हजार करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा अर्जस की 19.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा खरीदा जाएगा. ये कंपनी संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स के प्रोमोटरों में से एक बहिरजी ए घोरपड़े की है. कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ये सौदा अगले सात महीने में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है.
क्या कहते हैं कंपनी के प्रोमोटर्स?
संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर घोरपड़े ने कहा कि अर्जेस स्टील का अधिग्रहण कंपनी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. इससे हमें खनिज कारोबार से एक जिंस उत्पादक के रूप में हमारे बदलाव को पूरा करने में बड़ी मदद मिलने वाली है. संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स कर्नाटक के होस्पेट-बल्लारी क्षेत्र में लो-फॉस्फोरस एवं लोहे की माइनिंग का काम करती है. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 8,555.44 करोड़ रुपये है. Sandur Manganese and Iron ore
Also Read: ये रियल स्टेट कंपनी उठाएगी कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, सोशल मीडिया होने लगी वाहवाही
मल्कीबैगर स्टॉक है संदुर मैंगनीज
संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने मार्केट में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. ऐसे में इसे मल्टीबैगर स्टॉक की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि, आज कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली. आज बाजार बंद होने तक कंपनी का स्टॉक 4.25 प्रतिशत यानी 23.15 रुपये की तेजी के साथ 521.70 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 8.79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में कंपनी ने 44.36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छहमाही आधार पर 105 प्रतिशत और सालाना आधार पर कंपनी ने 96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.