ATM से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह है कि ऐसे बदमाशों से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. जैसे- एटीएम बूथ के अंदर जब कोई पैसे निकाल रहा है, तो आप अंदर ना जाएं और जब आप खुद एटीएम मशीन पर ट्रांजैक्शन कर रहे होते हैं, तो किसी को भी अंदर ना आने दें. इसके अतिरिक्त सावधानी जरूरी है.

By Rajeev Kumar | December 23, 2022 8:39 PM
undefined
Atm से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता 7

ATM Card Fraud News : एटीएम कार्ड बदलकर पैसे ठगी करने के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला रांची के रातू काठीटांड का है. यहां ठगों ने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है. इसे लेकर पीड़ित गुप्तेश्वर पांडेय ने रातू थाने में आवेदन दिया है.

Atm से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता 8

एटीएम कियॉस्क में घुसे दो और लोग

60 वर्षीय गुप्तेश्वर पांडेय रातू के संडे मार्केट क्षेत्र में रहते हैं. पुलिस को दिये अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि दिनांक 22 दिसंबर 2022 को शाम करीब सवा चार बजे (4:15 PM) वह कैनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे. ठीक उसी समय दो और लोग उस एटीएम कियॉस्क में घुसे. चूंकि उस कियॉस्क में तीन एटीएम लगे हैं, ऐसे में उन्होंने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. वह बीच वाले कियॉस्क पर थे. इसके बाद बायीं तरफ की एटीएम मशीन पर खड़े शख्स ने उन्हें बातों में उलझा लिया, तभी दायीं ओर की एटीएम मशीन पर खड़े शख्स ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया.

Atm से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता 9

एटीएम कार्ड बदले जाने का आभास तक नहीं हुआ

पीड़ित ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि जब पैसे नहीं निकले, तो वह एटीएम कियॉस्क के साथ लगे कैनरा बैंक की ब्रांच में गये. लेकिन वहां भी उन्हें कोई समाधान नहीं मिला. आश्चर्य की बात यह है कि पीड़ित को अपने एटीएम कार्ड के बदले जाने का आभास तब तक नहीं हुआ था. क्योंकि बदला हुआ एटीएम कार्ड उनके कार्ड से हूबहू मेल खाता था.

Atm से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता 10

फोन पर आये मैसेज से पता चला कार्ड हेराफेरी का

पीड़ित गुप्तेश्वर पांडेय के बेटे रितेश कश्यप ने प्रभात खबर डॅट कॉम को फोन पर बताया कि पैसे नहीं निकलने के बाद पापा तब बाजार में ही थे कि उनके घर से मां ने फोन कर बताया कि उनके फोन पर एटीएम से दो बार पैसे निकालने के मैसेज आये हैं. बता दें कि यह एटीएम कार्ड मंजू कुमारी का है, जो पीड़ित गुप्तेश्वर पांडेय की पत्नी हैं. इसपर पीड़ित ने अपने पास मौजूद कार्ड देखा, जो किन्हीं संजीव कुमार सिंह का है.

Atm से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता 11

कुल 25,400 रुपये की ठगी

पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित ने आगे लिखा है कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर जो मैसेज आया है, उसके अनुसार एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पहले 5,000 और उसके बाद 10,000 रुपये निकाले. इसके बाद उसने काठीटांड स्थित सिटी मॉल से 10,400 रुपये की खरीदारी की. इस तरह उनके साथ कुल 25,400 रुपये की ठगी हुई है.

Atm से निकालने गये थे 5 हजार रुपये, फांदेबाजों ने कार्ड बदल खाली कर दिया बैंक खाता 12

आप भी रहें सतर्क

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह है कि एटीएम कार्ड बदलकर ठग रोजाना कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे बदमाशों से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. जैसे- एटीएम बूथ के अंदर जब कोई पैसे निकाल रहा है, तो आप अंदर ना जाएं और जब आप खुद एटीएम मशीन पर ट्रांजैक्शन कर रहे होते हैं, तो किसी को भी अंदर ना आने दें. इसके अतिरिक्त सावधानी जरूरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version