अगर आपका सेविंग अकाउंट SBI, ICICI Bank, HDFC Bank और PNB में है तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि आपका बैंक एक दिन में कितनी राशि निकालने की अनुमति देता है. आरबीआई के नियमों के अनुसार अगर आप महीने में लिमिट से ज्यादा बार एटीएम का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित चार्ज देना होगा.इसलिए आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ATM), पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक समेत सभी बैंकों के ATM से पैसे निकालने के लिए बतायेंगे. आइए जानते हैं कि देश के बड़े बैंकों में एटीएम से कैश निकालने को लेकर क्या नियम है.
SBI ATM Transaction Limit:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया— देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के नियमों के अनुसार आप एक दिन में कम से 100 रुपये और अधिक से अधिक 20 हजार रुपये एटीएम से निकाल सकते हैं. ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड से 40 हजार और गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड से 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
ICICI Bank ATM Transaction Limit:
बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप 1 लाख रुपये तक कैश प्लेटिनम चिप कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं. वहीं, Visa सिग्नेचर डेबिट कार्ड के जरिए 1.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं.
PNB ATM Transaction Limit:
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की बात करें तो आप इसके प्लेटिनम और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में 50,000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. इसके अलावा पीएनबी क्लासिक डेबिट कार्ड होल्डर्स एक दिन में 25,000 रुपए निकाल सकते हैं और एक बार में 20,000 रुपए.जिनके ग्राहकों के पास पीएनबी गोल्ड डेबिट कार्ड है, वो एक दिन में 50,000 रुपए और एक बार में 20,000 रुपए निकाल सकते हैं.
HDFC ATM transaction Limit:
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आप इस बैंक से एक दिन में 10,000 से लेकर 25,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं. देश में एचडीएफसी के 12000 एटीएम हैं और आप कहीं से भी कैश विड्रॉल कर सकते हैं.
Posted By: Shaurya Punj
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.