ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर कट जाएंगे 173 रुपये? जानिए क्या है सच
एटीएम से ट्रांजेक्शन को लेकर वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने की. जिसमें पाया गया कि मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी फेक्ट चेक की टीम ने वायरल मैसेज को अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया और बताया, मैसेज फर्जी है.
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि अपने बैंक एटीएम से 4 से अधिक बार निकासी करने पर कुछ पैसे कट जाएंगे. खबर वायरल होने के बाद लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं. आइये वायरल मैसेज की सचाई के बारे में पड़ताल करें.
वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर 173 रुपये काटे जाएंगे. मैसेज में यह भी बताया गया है कि 4 से अधिक बार एटीएम से पैसे निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज बैंक अकाउंट से काटे जाएंगे. इसके अलावा वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि बैंक में भी 4 बार लेन-देन के बाद हर ट्रांजेक्शन के बाद 150 रुपये कट जायेंगे.
Also Read: Fact Check: कोरोना वैक्सीन लेने वालों को मोदी सरकार देगी 5000 रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच
दावा: ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं।
▶️इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।
🔗https://t.co/nkl0LBZOHN pic.twitter.com/XhwH8trGYf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 6, 2022
क्या है वायरल मैसेज की सच
एटीएम से ट्रांजेक्शन को लेकर वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने की. जिसमें पाया गया कि मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी फेक्ट चेक की टीम ने वायरल मैसेज को अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया और बताया, मैसेज फर्जी है.
क्या एटीएम से ट्रांजेक्शन के नियम
पीआईबी फेक्ट चेक की टीम ने एटीएम से लेन-देन से जुड़े नियम के बारे में भी लोगों को बताया. जिसके अनुसार अपने बैंक के एटीएम कार्ड से हर माह 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन किये जा सकते हैं. 5 बार लेन-देन करने के बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा.
वायरल मैसेज से रहें सावधान
सोशल मीडिया में आये दिन ऐसे कई तरह के फर्जी मैसेज वायरल होते रहते हैं. कई लोग मैसेज की पड़ताल किये बिना दूसरों के पास शेयर कर देते हैं, जिससे अफवाह को और बल मिलता है. कई लोग ऐसे वायरल मैसेज से ठगी के शिकार भी आसानी से हो जाते हैं. इसलिए हमेशा लोगों को जागरुक किया जाता है कि वायरल मैसेज की अच्छी तरह पड़ताल करने के बाद ही उसे दूसरों के पास शेयर करना चाहिए. साथ ही यह भी बताया जाता है कि अपनी निजी जानकारी या बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी दूसरों के पास शेयर करने से हमेशा बचना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.