Atmastco Ltd IPO: 15 फरवरी को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, अभी से ग्रे-मार्केट ने पकड़ी रफ्तार, जानें डिटेल

Atmastco Ltd IPO: आईपीओ पूरा होने के बाद कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लघु एवं मझोले उपक्रम (SME) मंच एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा. आईपीओ के तहत 54.8 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 18.25 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है.

By Madhuresh Narayan | February 13, 2024 8:44 AM

Atmastco Ltd IPO: इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण कंपनी एटमास्टको लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 56 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है. कंपनी का आईपीओ 15 फरवरी को खुलेगा और 20 फरवरी को बंद होगा.

  • आईपीओ पूरा होने के बाद कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लघु एवं मझोले उपक्रम (SME) मंच एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा.

  • आईपीओ के तहत 54.8 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 18.25 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है.

  • इसके लिए दाम प्रति शेयर 77 रुपये तय किया गया है.

Also Read: Entero Healthcare Solutions IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, जानें GMP और अन्य डिटेल

ऑफर फॉर से ले जुटाएगी 14.06 करोड़

कंपनी के द्वारा जारी किये गए आईपीओ लेटर में बताया गया है कि नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग मुख्य रूप से कंपनी की कार्यशील पूंजी को बढ़ाने में करेगी. इसके अलावा, कुछ राशि का उपयोग ऋणों के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. छत्तीसगढ़ स्थित कंपनी के पास 720 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं चल रही हैं. निवेशक न्यूनतम 1,600 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1,600 इक्विटी शेयरों के गुणकों में आवेदन कर सकते हैं.

कितना करना होगा निवेश

कंपनी में निवेश करने के लिए कम से कम एक लॉट पर बोली लगानी होगी. इसके एक लॉट में 1600 शेयर शामिल है. इसका अर्थ है कि निवेशक को कम से कम 1,23,200 रुपये निवेश करना होगा.

एटमास्टको आईपीओ क्या है?

एटमास्टको आईपीओ एक एनएसई एसएमई आईपीओ है. वे आईपीओ के जरिए ₹56.25 करोड़ जुटाने जा रहे हैं. इश्यू की कीमत ₹77 प्रति इक्विटी शेयर है. आईपीओ को एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाना है.

एटमास्टको का आईपीओ कब खुलेगा?

QIB, NII और रिटेल निवेशकों के लिए IPO 15 फरवरी, 2024 को खुलेगा.

एटमास्टको आईपीओ कैसे आवेदन करें?

आप अपने बैंक खाते के माध्यम से एएसबीए के माध्यम से एटमास्टको आईपीओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप अपने स्टॉक ब्रोकरों के माध्यम से यूपीआई के माध्यम से एएसबीए के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आप ऑफ़लाइन फॉर्म भरकर अपने स्टॉक ब्रोकरों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version