Ration Card News : अब 24 घंटे मिलेगा राशन, लाइन लगने की झंझट से छुटकारा, ये है सरकार का प्लान

automatic ration distribution system, Ration Card, one nation one ration news : राशन की दुकानों में अब आपको लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. इसके साथ ही आप 24घंटे राशन प्राप्त कर सकते हैं. एक ही राशन कार्ड से आप देश के किसी भी हिस्से में राशन पाने का हकदार भी हैं. यह व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार ने की है. जिसे एक देश, एक राशन कार्ड योजना नाम दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2021 9:06 PM

one nation one ration news : राशन की दुकानों में अब आपको लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. इसके साथ ही आप 24घंटे राशन प्राप्त कर सकते हैं. एक ही राशन कार्ड से आप देश के किसी भी हिस्से में राशन पाने का हकदार भी हैं. यह व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार ने की है. जिसे एक देश, एक राशन कार्ड योजना नाम दिया गया है.

इस योजना की शुरुआत पहले चार राज्यों में की गयी थी, लेकिन सफलता को देखते हुए सभी 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू कर दी गयी है. अब लाभार्थी अपना राशन कहीं भी प्राप्त कर सकता है.

इस योजना के तहत लाभार्थी ‘इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (ई-पीओएस) युक्त पीडीएस दुकानों से अपने मौजूदा राशन कार्ड से बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिये रूचि के हिसाब से कहीं से भी खाद्यान्न ले सकते हैं.

केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, दो साल पहले, इस पर काम शुरू हुआ था. उस समय यह चार राज्यों में लागू हुआ था. लेकिन बहुत कम समय में यह सुविधा 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दी जा रही है. इसके अंतर्गत करीब 69 करोड़ लाभार्थी आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि चार और राज्य 31 मार्च तक एक देश, एक राशन कार्ड योजना को क्रियान्वित कर सकते हैं. दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में काम जारी है. असम और छत्तीसगढ़ में चुनाव के कारण इसमें 2-3 महीने का समय लग सकता है.

Also Read: 7th Pay Commission : DA पर जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी ?

खाद्यान्न की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं

केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत राशन की दुकानों के जरिये सस्ती दरों पर बेचे जाने वाले खाद्यान्न की कीमत बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. इस कानून के तहत फिलहाल सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये 81 करोड़ लोगों को 1 से 3 रुपये किलो की दर से अनाज उपलब्ध करा रही है.

सरकार देश में 5.5 लाख सस्ते गल्ले की दुकानों के जरिये प्रति व्यक्ति 5 किलो सब्सिडीयुक्त खाद्यान्न लोगों को उपलब्ध करा रही है. अब 24 घंटे राशन मिलने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version