AutoMobile: उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले से ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शेयरों में हुई बढ़ोतरी. राज्य सरकार ने मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक वाहनों और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक वाहन का पंजीकरण शुल्क पूरी तरीके से माफ करने की घोषणा की है. इसके बाद ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शयरों में गजब का उछाल देखने को मिली है. जिसके कारण वाहनों की ऑन रोड कीमतों में करीब चार लाख तक की कमी आएगी. जिससे आम खरीददारों के लिए हाइब्रिड कारों को आकर्षक बनाया जा सकता है. इससे न केवल बिक्री में बढ़ोतरी होगी बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा. इस फैसले के बाद मारुति सुजुकी ,महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर कॉर्प ,हीरो मोटोकॉर्प ,अपोलो टायर्स, जैसे शयरों में बढ़ोतरी नजर आई है.
Also Read: LIC शेयरधारक, तुरंत अपडेट करा लें PAN और बैंक डिटेल, वरना हो सकता है नुकसान
मारुति सुजुकी इंडिया
कल मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शयरों में से एक है. कल इसके शेयरों में 6.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जहां शेयर कल दोपहर 12:50 में करीब 12818.50 पर ट्रेड कर रहे थे. वहां इस फैसले के बाद इसकी शेयर में करीब 792.50 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई. मारुति सुजुकी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है. जिसकी स्थापना 1981 में हुई थी. पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर ने 27 परसेंट का रिटर्न दिया है. वही एक साल में 31% का रिटर्न दिया है.
किन शयरों में कितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई-
- कंपनी: टाटा मोटर्स
बढ़ोतरी: 2.14%
रुपये में वृद्धि: 21.20 रुपये
बंद भाव: 1014.95 रुपये प्रति शेयर
- कंपनी: Eicher Motors
बढ़ोतरी: 1.93%
रुपये में वृद्धि: 51.40
बंद भाव: ₹4828.70
- कंपनी: अपोलो टायर
बढ़ोतरी: 2.39%
रुपये में वृद्धि: 12.55
बंद भाव: 536
- कंपनी: महिंद्रा&महिंद्रा
बढ़ोतरी: 2.23%
रुपये में वृद्धि: 63.70
बंद भाव: 2915.05
Also Read: Budget : जल्द ही बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, बनेगा नया रिकॉर्ड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.