24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विट्जरलैंड में साढ़े चार लाख रुपये है एवरेज मंथली इनकम, जानें क्या है भारतीयों की एवरेज इनकम

प्रति माह 32,800 रुपये यानी 437 डॉलर के औसत वेतन (Average salary in India) के साथ इस मामले में भारत का दुनिया भर के 106 देशों में 72वां स्थान रहा है. इस सूची में स्विट्जरलैंड (Switzerland) शीर्ष पर है. पिकोडी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है. डिस्काउंट कूपन (Discount coupon_ प्रदान करने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी (E commerce company) पिकोडी डॉट कॉम के सर्वेक्षण के अनुसार, स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ शीर्ष पर है. सूची में 2,700 रुपये यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है.

नयी दिल्ली : प्रति माह 32,800 रुपये यानी 437 डॉलर के औसत वेतन के साथ इस मामले में भारत का दुनिया भर के 106 देशों में 72वां स्थान रहा है. इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है. पिकोडी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है. डिस्काउंट कूपन प्रदान करने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी पिकोडी डॉट कॉम के सर्वेक्षण के अनुसार, स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ शीर्ष पर है. सूची में 2,700 रुपये यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है.

सूची में स्विट्जरलैंड के बाद 3,00,900 रुपये (4,014 डॉलर के साथ) लक्जमबर्ग दूसरे और 2,64,900 रुपये (3,534 डॉलर) के औसत मासिक वेतन के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है. शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं. भारत की 32,800 रुपये की औसत मासिक मजदूरी के बाद कजाखस्तान (32,700 रुपये), ब्राज़ील (26,000 रुपये) और मिस्र (16,400 रुपये) जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है.

सूची में क्यूबा, युगांडा और नाईजीरिया जैसे देश 2,700 रुपये तथा 13,800 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ सूची में नीचे हैं. इस सूची में शामिल 16 एशियाई देशों में भारत का 10वां स्थान है. दक्षिण कोरिया (1,72,900 रुपये), चीन (72,100 रुपये), मलेशिया (62,700 रुपये) और थाईलैंड (46,400 रुपये) जैसे देश भारत से आगे रहे हैं. भारत के बाद वियतनाम (30,200 रुपये), फिलीपींस (23,100 रुपये), इंडोनेशिया (22,900 रुपये), और पाकिस्तान (15,700 रुपये) जैसे देश हैं.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें