बाबा रामदेव का यूटर्न, अब FPO नहीं लाएगी पतंजलि फूड्स, पता नहीं क्यों?

पतंजलि फूड्स लिमिटेड की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने के लिए एक और सार्वजनिक निर्गम पर विचार नहीं कर रही है.

By KumarVishwat Sen | March 17, 2023 11:39 PM

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप की कंपनी पतंजलि फूड्स में पैसा फंसाने की योजना बनाने वाले निवेशकों के लिए एक बुरी खबर है. वह खबर यह है कि गुरुवार को बाबा रामदेव ने जिस पतंजलि फूड्स के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) की घोषणा की थी, वह फिलहाल टल गया है. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह सार्वजनिक शेयरधारिता को बढ़ाने के लिए अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) नहीं लाएगी.

कंपनी ने कहा है कि इसके बजाय वह बिक्री पेशकश (ओएफएस) और पात्र संस्थागत नियोजन जैसे विकल्पों पर विचार करेगी. बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने बाबा रामदेव की अगुआई वाले पतंजलि ग्रुप की पंतजलि फूड्स के मालिकों के शेयर जब्त किए हैं.

कल ही तो बाबा रामदेव ने की थी घोषणा

पतंजलि फूड्स लिमिटेड की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने के लिए एक और सार्वजनिक निर्गम पर विचार नहीं कर रही है. बाबा रामदेव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अपने निवेशकों और सार्वजनिक शेयरधारकों को भरोसा दिया था कि पतंजलि फूड्स के परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इसकी विकास गति बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा था कि निवेशकों के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है.

फर्मों के प्रदर्शन पर सचेत है पतंजलि ग्रुप : रामदेव

सेबी के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि प्रवर्तकों के शेयरों पर पहले से ही सूचीबद्ध होने की तारीख से एक साल यानी 8 अप्रैल, 2023 तक लेन-देन पर रोक है. ऐसे में शेयर बाजारों के इस कदम का पतंजलि फूड्स लिमिटेड के कामकाज पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पतंजलि ग्रुप पतंजलि फूड्स का परिचालन बेहतर तरीके से कर रहा है और कारोबार विस्तार, वितरण, लाभ और प्रदर्शन समेत सभी चीजों पर ध्यान दे रहा है.

Also Read: Patanjali Foods FPO : बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के एफपीओ निवेश का सुनहरा मौका, अप्रैल में होगा लॉन्च
छह फीसदी का एफपीओ लाएंगे रामदेव

एफपीओ के बारे में रामदेव ने कहा कि हम करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर निर्गम ला रहे हैं. इसको लेकर कोई सवाल नहीं है. देरी का कारण बाजार स्थिति का अनुकूल नहीं होना है. समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम एफपीओ के लिए प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version