Baba Siddique Net worth: शोहरत ही नहीं बाबा सिद्दीकी के पास था दौलत का अंबार, फैन्सी ऑफिस और लग्जरी कार

Baba Siddique Net worth: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है.

By Abhishek Pandey | October 13, 2024 3:01 PM

Baba Siddique Net worth: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हमलावरों की संख्या तीन थी, जिनके बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है. कुछ हफ्ते पहले सिद्दीकी को धमकी भरे संदेश मिले थे, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

बॉलीवुड से गहरे संबंध

बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ गहरे संबंध थे. उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान के बीच 5 साल से चल रहे झगड़े को खत्म कराने का श्रेय दिया जाता है. 2013 में उनकी इफ्तार पार्टी में दोनों खान सितारे एक साथ आए थे और सिद्दीकी ने दोनों को एक फ्रेम में लाकर उनकी दुश्मनी खत्म करवाई थी. 

शिल्पा शेट्टी भी सिद्दीकी की करीबी थीं, और उनकी हत्या के बाद शिल्पा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे रोती नजर आईं. इसके अलावा, इमरान हाशमी के साथ भी बाबा के अच्छे रिश्ते थे. इस साल की इफ्तार पार्टी में उन्होंने इमरान हाशमी के जन्मदिन पर केक कटवाया और उन्हें गले लगाकर बधाई दी थी. 

Also Read: Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म

संजय दत्त और बाबा सिद्दीकी भी अच्छे दोस्त थे. हत्या के बाद संजय दत्त पहले व्यक्ति थे जो अस्पताल पहुंचकर उनसे मिलने आए. सिद्दीकी और संजय के दिवंगत पिता सुनील दत्त के बीच भी करीबी संबंध थे, जिनका जिक्र सिद्दीकी हर साल उनकी जयंती पर तस्वीरें साझा कर किया करते थे.

राजनीतिक जीवन की शुरुआत

बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी. 1977 में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और 1980 में बांद्रा तालुका युवा कांग्रेस के महासचिव बने. इसके बाद, 1982 में वे इसके अध्यक्ष बने. 1992 में उन्हें कांग्रेस से पार्षद के रूप में चुना गया, जहां से उनके राजनीतिक करियर को ऊंचाई मिली.

उनके करीबी संबंध सुनील दत्त से बने, जो उस समय कांग्रेस के प्रमुख सांसद थे. इन्हीं संबंधों ने सिद्दीकी को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका दिया. बांद्रा से विधायक चुनाव जीतने के बाद वे तीन बार लगातार इस सीट पर बने रहे. सुनील दत्त के साथ इन संबंधों ने ही उन्हें बॉलीवुड सितारों के करीब पहुंचाया, खासकर सलमान खान के साथ उनकी मित्रता गहरी होती चली गई.

Also Read: जामनगर के नए राजा अजय जडेजा के पास कितनी संपत्ति, जानकर चौंक जाएंगे आप

राजनीतिक करियर और संपत्ति

बाबा सिद्दीकी ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर अपना पहला चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में दिया था, जिसमें उन्होंने 76 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी थी. हालांकि, उनकी वास्तविक संपत्ति को लेकर सटीक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. 

2018 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिद्दीकी की 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस कार्रवाई में बांद्रा में चल रही झुग्गी पुनर्वास योजना में गड़बड़ी और पिरामिड डेवलपर्स के साथ जुड़े मामलों को आधार बनाया गया था. ईडी ने कुल 33 फ्लैट जब्त किए थे.

कर्ज और आलीशान जीवनशैली

बाबा सिद्दीकी ने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया था कि उनके पास महंगी ज्वेलरी, लग्जरी गाड़ियां और अन्य चल संपत्तियों का बड़ा कलेक्शन था. उनकी चल संपत्तियों की कुल कीमत करीब 30 करोड़ रुपये थी, जिसमें मर्सिडीज बेंज जैसी कारें और हीरे-जवाहरात शामिल थे. इन संपत्तियों से उनकी समृद्ध जीवनशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Also Read:  रावण में थीं लाख बुराइयां, लेकिन उसने कभी नहीं किया ये काम 

Next Article

Exit mobile version