Bajaj Auto: चार हजार करोड़ रुपये का शेयर बायबैक करेगी बजाज ऑटो, 29 फरवरी तय की तारीख, जानें पूरी डिटेल
Bajaj Auto: 9 जनवरी को कंपनी ने बोर्ड की बैठक में 10 रुपये के फेस वैल्यू के 40 लाख शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. कंपनी ने तय किया था कि 40 लाख फुली पेड-अप इक्विटी शेयर 10,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से खरीदेगी.
Bajaj Auto: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनियों में शामिल बजाज ऑटो के द्वारा चार हजार करोड़ रुपये के शेयर का बायबैक किया जा रहा है. कंपनी ने इसमें भाग लेने वाले पात्र शेयरधारकों के लिए 29 जनवरी का डेट फिक्स कर दिया है. इसे पहले पिछले महीने, 9 जनवरी को कंपनी ने बोर्ड की बैठक में 10 रुपये के फेस वैल्यू के 40 लाख शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. कंपनी ने तय किया था कि 40 लाख फुली पेड-अप इक्विटी शेयर 10,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से खरीदेगी. हालांकि, बजाज के द्वारा बायबैक के लिए चार हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च नहीं की जाएगी. कंपनी के इस फैसले से स्टॉक में आखिरी कारोबारी दिन भी तेजी देखने को मिली थी.
Read Also:
Juniper Hotels IPO: 1800 करोड़ के आईपीओ के लिए 21 फरवरी से शुरू होगा आवेदन, पैसा लगाने से पहले जानें डिटेल
एक महीने में दिया 16.44 प्रतिशत रिटर्न
बजाज ऑटो के शेयर धारकों को पिछले एक महीने में स्टॉक ने शानदार 16.44 प्रतिशत यानी 1178.05 रुपये प्रतिशेयर का बेहतरीन रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले छह महीने में 79.14 प्रतिशत यानी 3,686.15 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में, निवेशकों को 114.26 प्रतिशत यानी 4,449.70 रुपये प्रति शेयर का बंपर मुनाफा कमाया है. वहीं, इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बजाज ऑटो का शेयर 2.72 प्रतिशत यानी 220.95 रुपये की तेजी के साथ 8,344 रुपये पर बंद हुआ. शनिवार को कंपनी के स्टॉक शीर्ष लाभ पाने वाले कंपनियों में शामिल हुआ और चार प्रतिशत से अधिक उछलकर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 8,455.45 रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी के मुनाफे में हुआ इजाफा
टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 37% की सालाना वृद्धि के साथ 2,042 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई किया है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी के द्वारा 1961 करोड़ रुपये की कमाई की जा सकती है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1491 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 30 प्रतिशत बढ़कर 12,114 करोड़ रुपये हो गया है. ये पिछले साल की समान तिमाही में 9,315 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट से जानकारी ले लें.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.