Bajaj Finserv Share Price: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 16 दिसंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद बजाज फिनसर्व के सीनियर फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता ने बयान जारी किया है. शेयर बाजार में जोरदार गिरावट की वजह से सोमवार के कारोबार में बजाज फिनसर्व का शेयर 0.51% या 6.75 रुपये टूटकर 1,672.95 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, सुबह 9.15 बजे बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही इसका शेयर 1680 रुपये प्रति शेयर पर खुला था और आधे घंटे में ही यह 1681.60 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन, इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई. सीनियर फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता का बयान आने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में तेजी आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.
फार्मा और वेलनेस में बढ़त की उम्मीद
सीनियर फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता ने कहा कि इक्विटी, बजाज फिनसर्व एएमसी खासकर फार्मा और वेलनेस में बढ़त की उम्मीद है. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में आई गिरावट का असर शेयर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है. जीडीपी की यह गिरावट अस्थायी है और समय के साथ सुधार भी होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में फार्म और वेलनेस सेक्टर में सुधार होगा. इक्विटी बाजार में दो मुख्य तत्व वास्तविकता और उम्मीदें हैं. वास्तविकता जीडीपी के निराशाजनक विकास और दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से आने वाले मिलेजुले संकेतों के साथ बदलती रहती है. वास्तविकता में इन बदलावों और उच्च वापसी की उम्मीदों (डेढ़ वर्षों में) ने बाजार के बारे में किए जाने वाले पूर्वानुमानों की जटिलताओं को बढ़ाया है.
अस्थिर बाजार में सेक्टर्स को पहचानने की जरूरत
उन्होंने कहा कि अस्थिर बाजार में भी उन सेक्टर्स को पहचानने जरूरत है, जो आगे चलकर अच्छे अवसर दे सकते हैं. हाल ही में किए गए सुधारों के बाद आकर्षक मूल्यांकन पर उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियां लार्ज कैप शेयर उपलब्ध कराती हैं. उन्होंने कहा कि कि कारोबारी साइकिल उनके पक्ष में आने के बाद ये कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में होती हैं. उपभोग प्रवृत्तियों पर उनका यह सकारात्मक रुख इस विश्वास के चलते है कि ऐतिहासिक मूल्यांकन के बरारब एफएमसीजी कंपनियों का मूल्यांकन आकर्षक है. वे उपभोग में चक्रीय वृद्धि की उम्मीद करते हैं, जिससे लंबे समय में लाभ होगा.
बजाज फिनसर्व की एएमसी में अच्छी पकड़
सीनियर फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता सीडीएमओ, यूएस जेनेरिक्स और घरेलू फार्मास्यूटीकल्स में महत्वपूर्ण अवसरों के साथ फार्मास्यूटीकल इंडस्ट्री को विकास का मुख्य क्षेत्र मानते हैं. उनका मानना है कि स्वास्थ्य और सेहत के उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ ये क्षेत्र विस्तार की अच्छी स्थिति में हैं. यह फार्मास्यूटीकल इंडस्ट्री को बहुत आकर्षक बनाता है, जिससे बजाज फिनसर्व एएमसी को बाजार में अच्छी स्थिति बनाए रखने में मदद मिलती है. इस क्षेत्र द्वारा पूर्व में किए गए प्रदर्शन से उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र की चक्रीय प्रकृति को पहचाना, जिससे इस बात को जोर मिलता है कि वर्तमान बाजार सूक्ष्म निवेश की कथा प्रस्तुत करता है.
इसे भी पढ़ें: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत, सब्जियों के दाम घटने से थोक महंगाई में आई गिरावट
दूसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व का मजबूत प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व ने मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी का शुद्ध लाभ 8% बढ़कर 2,087 रुपये करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,929 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, संचालन से राजस्व में 30% की वृद्धि हुई, जो 33,704 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले वर्ष यह 26,023 रुपये करोड़ था.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.