Baal Aadhaar Card: अप्रैल से जुलाई तक 7.9 मिलियन से अधिक बच्चों के बने बाल आधार कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

यूआईडीएआईए (UIDAI) के एक बयान के मुताबिक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस वित्तवर्ष के शुरुआती चार महीनों में पांच साल तक की उम्र के 7.9 मिलियन से अधिक बच्चों का पंजीकरण किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 2:01 PM

Baal Aadhar Card: मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी के लिए काफी जरूरी हो गया है. ये हम सब के लिए एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो देश का नागरिक होने की पहचान कराता है. आज हम बड़ों के आधार कार्ड की नहीं बल्कि, छोटे बच्चों के आधार कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं. आजकल छोटे बच्चों का आधार कार्ड बना हुआ काफी जरुरी हो गया है. अब केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल से जुलाई तक विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की बाल आधार पहल के तहत पांच साल की उम्र के 7.9 मिलियन से अधिक बच्चों का पंजीकरण किया है.

7.9 मिलियन से अधिक बच्चों का पंजीकरण

बयान में कहा गया, “बाल आधार पंजीकरण बहुत अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है, देश भर में बढ़ी हुई गति के साथ ….” बयान में कहा गया है कि 0 से पांच आयु वर्ग के 26.4 मिलियन बच्चों के पास मार्च के अंत तक बाल आधार था और जुलाई के अंत तक यह संख्या बढ़कर 34.3 मिलियन हो गई. मंत्रालय ने कहा कि लक्षित समूह का 70% हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मिजोरम, दिल्ली, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में नामांकित था.

दो बार करना होगा आधार कार्ड अपडेट

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक्स विकसित नहीं किए गए हैं. ऐसे में बायोमेट्रिक जानकारी जैसे उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन बच्चे के आधार डेटा में शामिल नहीं होते हैं. बच्चे के पांच साल की उम्र तक पहुंचने के बाद बायोमेट्रिक्स को अपडेट किया जाना चाहिए. जब ये बच्चे 5 और 15 साल के हो जाएंगे, तो उन्हें अपना बायोमेट्रिक्स अपडेट करना होगा, जिसमें दस उंगलियां, आईरिस और उनके चेहरे की एक तस्वीर शामिल है. मूल आधार पत्र में इस आशय का संकेत होगा.

Also Read: Aadhaar Card Update: शादी के बदलना चाहते हैं आधार कार्ड में अपना नाम, जानें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस
इन स्टेप्स की मदद से बनेगा बाल आधार कार्ड

  • सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउजर से एड्रेस बार पर uidai.gov.in पर जाएं

  • Baal Aadhaar Card online का विकल्प चुनें.

  • इसके बाद Aadhar Card Registration पर जाकर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा. उसपर अपने बच्चे का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर और E-Mail एड्रेस भर दें.

  • सभी जानकारियों को भरकर डेमोग्राफिक इनफार्मेशन में A भरें.

  • इसके बाद आपको Fix Appointment का ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक कर लें और आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख चुन लें.

  • इसके बाद आपको एनरोलमेंट सेंटर चुनना होगा. सेंटर का चुनाव करने के बाद आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे.

  • बाद में आपको Aadhaar Card Enrollment Center पर जाने की जरुरत पड़ेगी.

  • अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अपने आधार कार्ड के साथ फॉर्म जमा कर दें.

  • बच्चे के माता या पिता का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा.

  • वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का फोटोग्राफ लिया जाएगा.

  • अगर बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक है तो उसके फिंगरप्रिंट और आईरिस को भी स्कैन किया जाएगा.

  • आपको सेंटर की तरफ से एक स्लिप दी जाएगी. उस स्लिप की मदद से आप आधार के स्टेटस को चेक कर सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version