Stay Home : 25 मार्च से सभी घरेलू उड़ानों पर लग गयी रोक, ट्रेनों का परिचालन 31 तक बंद
देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन (Lock Down) के बावजूद लोगों के घरों में नहीं रहने (Stay Home) में नहीं रहने और आवागमन जारी रहने के मद्देनजर सरकार ने 25 मार्च से सभी घरेलू उड़ानों पर फिलहाल रोक लगा दी है.
नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन (Lock Down) के बावजूद लोगों के घरों में नहीं रहने (Stay Home) में नहीं रहने और आवागमन जारी रहने के मद्देनजर सरकार ने 25 मार्च से सभी घरेलू उड़ानों पर फिलहाल रोक लगा दी है. सभी घरेलू उड़ान आगामी 24 मार्च की आधी रात या फिर 25 मार्च से पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी. हालांकि, मालवाहक कार्गो विमानों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी. सरकार की ओर से यह कदम कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है. आपको बता दें कि रेलगाड़ियों के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगाने के पीछे भी यही उद्देश्य है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 400 का आंकड़ा पार कर गयी. वहीं, दुनियाभर में अब तक इस संक्रमण से 15,296 लोगों की जान जा चुकी है. कई देश इस संक्रमण के आगे मजबूर दिखाई दे रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाये हैं. उन्हीं में से एक घरेलू उड़ानों पर रोक लगाना भी उन्हीं से एक है.
इससे पहले, रविवार को पीएम ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. इसकी सफलता के बाद तमाम राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. केवल जरूरी वस्तुओं को बेचने की छूट दी गयी है. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनावाई की व्यवस्था की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.