20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश संकट की जद में भारत का टेक्सटाइल सेक्टर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जल्द सुधार आने की उम्मीद

Bangladesh Crisis: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उम्मीद है कि सभी निवेश सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए बांग्लादेश संकट की वजह से होने वाले प्रभाव के बारे में इस समय कुछ कहना जल्दबाजी होगी. मुझे उम्मीद है कि अंतरिम सरकार जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझा लेगी.

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में उपजे संकट के बीच भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पड़ोसी देश के हालात में जल्द सुधार होने की उम्मीद दिखाई दे रही है. उन्हें यह उम्मीद भी है कि इस संकट के बीच भारत के परिधान क्षेत्र की अनिश्चितता दूर होगी और कारोबार में स्थिरता आएगी. निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश संकट की वजह से भारतीय परिधान क्षेत्र में थोड़ी अनिश्चितता देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार जल्द ही समस्याओं को सुलझा लेगी.

सीमाएं सुरक्षित रखने का प्रयास जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया के संबोधन में कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि पड़ोसी देश के साथ सीमाएं सुरक्षित रहें. उन्होंने भारतीय निवेश के संबंध में कहा कि खासकर तमिलनाडु के कपड़ा उद्योग ने अच्छे विश्वास में वहां निवेश किया है और वहां जाकर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.

बांग्लादेश से निर्यात में बढ़ोतरी

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कम आय वाले देशों को लेकर जो शुल्क और कोटा के मामले में उदार रुख अपनाया है, उसके कारण बांग्लादेश से निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है. बांग्लादेश में स्थित भारतीय परिधान उद्योग भारत को भी निर्यात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में संकट के कारण खासकर परिधान और बुना हुआ कपड़ा क्षेत्र में थोड़ी अनिश्चितता देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन हादसों के घायलों का कैसे होगा इलाज? रेलवे के अस्पतालों में कर्मचारियों की भारी कमी

बांग्लादेश में भारत के सभी निवेश सुरक्षित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उम्मीद है कि सभी निवेश सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए बांग्लादेश संकट की वजह से होने वाले प्रभाव के बारे में इस समय कुछ कहना जल्दबाजी होगी. मुझे उम्मीद है कि अंतरिम सरकार जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझा लेगी, ताकि बांग्लादेश और भारत के लोग सामान्य स्थिति में वापस आ सकें. इस सप्ताह की शुरुआत में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गईं. नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. उनके इस्तीफा के बाद संसद भंग कर दी गई और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस का सुपरहिट प्लान, मंईयां-मम्मी सब धनवान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें