आधार सबसे सशक्त पहचान पत्रआपका आधार कार्ड पहचान स्थापित करने का सबसे सशक्त तरीका है. यही कारण है कि लगभग हर सरकारी योजनाओं में इसे महत्व दिया जाता है. आधार कार्ड योजना में शामिल करने से किसी तरह की गड़बड़ी होने की संभावना नहीं के बराबर रह जाती है.
आधार बैंक लिंकिंग | File
बैंक खाता से आधार को जोड़ना है जरूरी आज बैंकिंग में आधार कार्ड हर स्पेट पर काफी जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियम के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का ज्वाइंट खाता और व्यक्तिगत खाता खोलने के लिए उसे आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य हो गया है.
आधार बैंक लिंकिंग | File
कुछ खाते में मिली शिकायतमगर, क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने खाते लिंक हैं. हाल ही में, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ये दावा किया गया है कि व्यक्ति की जानकारी के बिना, उसके आधार से कोई खाता लिंक हो गया है. हालांकि, मामले की जांच हो रही है.
आधार बैंक लिंकिंग | File
कैसे चेक करें आधार लिकिंगऐसे में ये चेक करना जरूरी है कि आपके बैंक खाते के साथ में कौन-कौन से खाता आपके आधार के साथ में लिंक हुआ है. इसे चेक करना काफी आसान है. इसके स्टेप्स हम बता रहे हैं.
आधार बैंक लिंकिंग | File
जानें पूरा स्टेपआधार लिंक चेक करने के लिए सबसे पहले, माय आधार वेबसाइट पर जाएं. वहां लॉगइन पर क्लिक करें. इसके अपना आधार नंबर और कैप्चा भर कर क्लिक करें. आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. फिर ओटीपी डालकर लॉगइन करें.
आधार बैंक लिंकिंग | File
ऐसे देखें कौन सा खाता है लिंकयहां एक नया पेज खुलेगा. इसमें बैंक सीडिंग स्थिति शीर्षक पर क्लिक करें. इसपर क्लिक करते ही आपको यह पता चल जाएगा आपका कौन सा बैंक अकाउंट आधार नंबर के साथ लिंक है.
आधार बैंक लिंकिंग | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/reserve-bank-of-india-asks-banks-to-make-ppo-number-entry-on-passbok-to-claim-of-pension-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
आधार बैंक लिंकिंग | File