17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO News: ईपीएफओ में बदलना चाहते हैं अपना बैंक खाता नंबर, यहां देखिए आसान तरीका

EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO, ईपीएफओ) से पैसा निकालना चाहते है, लेकिन पैसे निकालने से पहले आप ईपीएफओ में दर्ज बैंक अकाउंट नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि, बड़ी आसानी से आप यह काम कर सकते हैं.

  • ईपीएफओ में बदलें बैंक खाता नंबर

  • घर बैठे कर सकते है बदलाव

  • आपके काम आएगी आपकी सेविंग

EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO, ईपीएफओ) से पैसा निकालना चाहते है, लेकिन पैसे निकालने से पहले आप ईपीएफओ में दर्ज बैंक अकाउंट नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि, बड़ी आसानी से आप यह काम कर सकते हैं. घर बैठे कुछ स्पेप्स को फॉलों कर आप ईपीएफओ में दर्ज बैंक अकाउंट में बदलाव कर सकते हैं.

बता दे ईपीएफ एक ऐसा अकाउंट होता है जहां बिना पैसा लगाए इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. ईपीएफ में 6 लाख तक का फ्री इन्श्योरेंस मिलता है. इसके अलावा ईपीएफ के पैसों में सरकार टैक्स नहीं काटती. इसमें कितनी भी पैसा जमा हो जाए, सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता. ईपीएफ का पैसा आपके भविष्य के लिए सुरक्षित रहता है. ये ऐसी सेविंग है जो भविष्य सुरक्षित करती है.

लेकिन, अगर आपका बैंक खाता बदल गया है और नये बैंक खाते को आप ईपीएफ में अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप घर बैठे ही अपना अकाउंट में फेर बदल कर सकते हैं. बस आपको करना है कुछ जरूरी काम.

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • ईपीएफओ के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लीक करें.

  • इसके बाद मैनेज पर क्लिक करें.

  • मैनेज मेन्यू में केवायसी लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

  • अब बैंक अकाउंट में बदलाव के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अकाउंट में जो बदलाव करना करना है कर सकते हैं.

  • इसके बाद सेव चेंज पर क्लिक कर दें.

  • आपकी नई जानकारी अप्रूव होने के बाद अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड केवाईसी सेक्शन में दिखने लगेगी.

Also Read: PM Kisan Scheme: जल्द किसानों के खातों में पहुंचेगी पीएम किसान स्कीम की रकम, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

जाहिर है इन आसान से स्टेप्श को फॉलो कर आप अपना ईपीएफ अकाउंट में बदलाव कर सकते हैं. बता दें, सरकारी या निजी कर्मचारी जिनका वेतह 15 हजार प्रतिमाह से उपर है उन्हे ईपीएफ के लिए योगदान देना अनिवार्य है. लेकिन सबसे बड़ी बात की ईपीएफ में जमा आपका पैसे आपके ही काम आता है. ईपीएफओ में अपना बैंक खाता नंबर चेंज करने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Aadhaar Card Updates : आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक कराने के लिए हैं परेशान, यहां देखें सबसे आसान तरीका

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें