Bank : चेकबुक के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, नहीं तो हो सकता है नुकसान
बैंकिंग से जुड़ा कोई भी छोटा-बड़ा काम हो, सावधानी की मांग करता है. यह सावधानी इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम के इस्तेमाल से लेकर चेकबुक भरने तक, हर जगह जरूरी है.
Bank : इंटरनेट बैंकिंग में धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग, एटीएम फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आरबीआई से लेकर सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक लगातार ग्राहकों को सावधान रहने की सलाह देते हैं. कई बार चेकबुक के जरिये भी धोखाधड़ी के मामले सामने आये हैं. इसलिए अब चेकबुक की सुरक्षा का ध्यान रखना भी जरूरी हो गया है.
चेकबुक को सुरक्षित रखना है जरूरी
वैसे तो चेकबुक हमेशा आपके पास ही होती है, फिर भी यह ध्यान रखें कि वह सुरक्षित जगह पर और दूसरों की पहुंच से दूर हो. संभव हो, तो आप अपनी चेकबुक लॉकर में रखें. चेकबुक के अंदर चेक को गिनकर रखें. अगर कोई गड़बड़ी दिखती है, तो तुरंत बैंक से बात करें.
चेक को भरते समय कुछ बातों पर दें ध्यान
कभी भी खाली चेक पर दस्तखत करके न रखें, न ही कभी किसी को खाली चेक दें. हमेशा पूरा ब्योरा भर कर दस्तखत किया हुआ चेक दें. चेक पर दस्तखत करने से पहले हमेशा जिसे चेक देना है, उसका नाम, राशि और तारीख भरें और अंत में चेक में अपना साइन करें. जरूरत पड़ने पर अपने चेक को क्रॉस कर दें. इससे आप उसका गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं.
जारी किये गये चेक की डीटेल्स रखें
किसी को चेक देते समय चेक का नंबर और जारी होने की तारीख जरूर दर्ज करें. रिकॉर्डिंग स्लिप पर जारी किये गये चेक का ब्योरा दर्ज करें. आप अपने मोबाइल में दिये जा रहे चेक की फोटो भी खींच कर रख सकते हैं.
ये सावधानियां भी हैं जरूरी
किसी बदलाव के साथ चेक को इस्तेमाल करने से बचें. अगर मुमकिन हो, तो नया चेक जारी करें. आप अगर किसी चेक को कैंसिल करते हैं, तो एमआइसीआर बैंड को फाड़ दें और पूरे चेक के ऊपर कैंसल लिख दें. एमआइसीआर बैंड पर न लिखें, न ही साइन, मार्क, पिन, स्टैपल, पेस्ट, फोल्ड आदि करें. चेक पर लिखने के लिए हमेशा अपने खुद के पेन का इस्तेमाल करें. हमेशा किसी खाली जगह पर एक रेखा बना दें. कभी भी कई जगहों पर हस्ताक्षर न करें, सिवाय तब, जब आप किसी बदलाव को प्रमाणित कर रहे हों.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.