बैंक FD पर मिल रहा 9 फीसदी का जबरदस्त ब्याज, जानें अलग-अलग अवधि पर कितना मिलेगा रिटर्न

Bank FD Interest Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से एफडी पर 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. वहीं, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई अन्य बैंकों द्वारा एफडी पर 7.1 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.

By Samir Kumar | April 29, 2023 3:34 PM

Bank FD Interest Rates: मौजूदा वक्त में कई सारे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से एफडी पर 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. वहीं, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा एफडी पर 7.1 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक दे रहा ज्यादा इंटरेस्ट रेट

इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको 7.2 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. साथ ही वरिष्ठ नागरिक के लिए 0.50 प्रति की अतिरिक्त इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. वहीं, यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8 प्रतिशत की भारी ब्याज दर प्रदान कर रहा है. इसके अलावा, स्मॉल फाइनेंस बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.

अलग-अलग अवधि पर तय होता है रिटर्न

बताते चलें कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी पूरी अवधि में एक समान नहीं रही है. जैसा कि आप जानते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें अवधि के आधार पर अलग-अलग होती हैं. शॉर्ट-टर्म या लॉन्ग-टर्म- फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम रिटर्न पाने के लिए आपको आदर्श अवधि का चयन करना होगा. प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अल्पकालिक जमा (तीन साल तक) के लिए ब्याज दरों में 170-180 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जबकि लंबी अवधि की जमा (तीन से पांच साल) की ब्याज दरों में केवल 100-110 की वृद्धि हुई है.

Also Read : FD Calculator : यहां से पता करे FD Interest rates

अपना सारा पैसा एक ही बड़ी FD में न लगाएं

क्या आपको अपनी मेहनत की सारी कमाई एक ही बड़ी स्कीम में डालनी चाहिए? इस मुद्दे पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही सावधि जमा में अपना सारा पैसा निवेश करने से बचना चाहिए, भले ही यह आपको बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा हो. बता दें कि अधिकांश बैंकों द्वारा दी जाने वाली सावधि जमा पर उच्चतम ब्याज दर एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच है. इसलिए, अपनी जरूरत के आधार पर अवधि का चुनाव करें. उदाहरण के लिए, यदि आप तीन साल के बाद पैसा चाहते हैं और बैंक एक साल या दो साल की एफडी पर उच्च ब्याज दर की पेशकश कर रहा है तो आप अभी एक साल की एफडी बुक कर सकते हैं और एक साल बाद पैसे का पुनर्निवेश कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version