18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank FD: बेहतर ब्याज से निवेशकों की पहली पसंद बना एफडी, जानें कौन सा बैंक दे रहा कितना रिटर्न

Bank FD: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, दिसंबर 2023 में निवेश के माध्यम से बैंकों के कुल जमा में 60.3 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है. ये आंकड़ा मार्च 2023 में केवल 57.2 पर्सेंट था.

Bank FD: अगर, आप भी अपनी गाढ़ी कमाई को किसी सुरक्षित स्थान पर निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सबसे अच्छा विकल्प है. हाल के दिनों में बैंक एफडी पर बढ़ते ब्याज दरों के कारण लोगों का आकर्षण इसके तरफ काफी तेजी से बढ़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, दिसंबर 2023 में निवेश के माध्यम से बैंकों के कुल जमा में 60.3 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है. ये आंकड़ा मार्च 2023 में केवल 57.2 पर्सेंट था. अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान बैंकों की कुल जमा में बैंक एफडी का योगदान 97.6 प्रतिशत था. हालांकि, इस दौरान चालू खाता और बचत खाता में कुल जमा की हिस्सेदारी में गिरावट देखने को मिली है.

Read Also: कोई नहीं है टक्कर में… भारत की वृद्धि दर अनुमान को मूडीज ने फिर बढ़ाया

क्यों बढ़ी हैं ब्याज दर

भारतीय रिटर्व बैंक के द्वारा पिछले साल फरवरी के महीने में आखिरी बार रेपो रेट में बदलाव किया गया था. इसके बाद से, रेपो रेट को लगातार पांच बार से अपरिवर्तित रखा गया है. जब रेपो रेट में कटौती होती है तो बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती करता है. जब रेपो रेट में बढ़ोत्तरी होती है तो बैंक अपने पास जमा धन को बढ़ाने के लिए ब्याज दरों को बढ़ा देता है. निवेश विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी निवेशक के लिए एफडी में निवेश करने का ये सबसे अच्छा वक्त है. बैंक एफडी के लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2 करोड़ 42 लाख कुल एफडी में करीब 103 ट्रिलियन (करीब 103 लाख करोड़ रुपये) की रकम जमा है.

Also Read : FD Calculator : एफडी ब्याज दरें कैसे पता करें

कितना है किस बैंक का एफडी

बैंक का नामसामान्य नागरिक के लिए (p.a.)वरिष्ठ नागरिक के लिए (p.a)
SBI5.30% to 5.40%5.80% to 6.20%
HDFC Bank2.50% to 5.60%3.00% to 6.35%
PNB2.90% to 5.25%3.50% to 5.75%
Canara Bank2.90% to 5.40%2.90% to 5.90%
Axis Bank2.50% to 5.75%2.50% to 6.50%
Bank of Baroda2.80% to 5.25%3.30% to 6.25%
IDFC Bank2.50% to 6.00%3.00% to 6.50%
Bank of India2.85% to 5.05%3.35% to 5.55%
Punjab and Sind Bank3.00% to 5.30%3.50% to 5.80%
(Source: policybazaar.com)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें