Bank 5 Day Working: बैंक में अब 5 दिन होगा काम, हर शनिवार को आराम, जानें संसद में सरकार ने क्या बताया प्लान

Bank 5 Day Working: राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक ने वित्त मंत्री से सवाल किया कि क्या इंडियन बैंक एसोसिएशन के द्वारा सरकार को सरकारी बैंकों में पांच दिनों के कार्यकाल को लेकर कोई प्रस्ताव सौंपा गया है.

By Madhuresh Narayan | December 8, 2023 8:11 AM
an image

Bank 5 Day Working: सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. जल्द ही केंद्र सरकार के द्वारा शनिवार को छु्ट्टी का फैसला लिया जा सकता है. देश में सरकारी बैंकों की मैनेजिंग बॉडी इंडियन बैंक एसोसिएशन के द्वारा जुलाई के महीने में ही सरकार को इसके लिए प्रस्ताव सौंप दिया गया है. केंद्र सरकार के द्वारा ये जानकारी संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दी गयी है. राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक ने वित्त मंत्री से सवाल किया कि क्या इंडियन बैंक एसोसिएशन के द्वारा सरकार को सरकारी बैंकों में पांच दिनों के कार्यकाल को लेकर कोई प्रस्ताव सौंपा गया है. क्या सरकार इसे लागू करने के पक्ष में विचार कर रही है. सांसद के सवाल का लिखित जवाब वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने देते हुए कहा कि एसोशिएशन के द्वारा सरकार को प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि, उन्होंने अपने जवाब में ये नहीं बताया कि सरकार के द्वारा इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लिया गया है. हालांकि, उन्होंने जानकारी दी कि 28 अगस्त 2015 में इंडियन बैंक एसोसिएशन और बैंक यूनियनों के बीच हुए समझौते के आधार पर अभी तक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी दी जाती है.

Also Read: Pension: आपके पेंशन बैंक पासबुक में दर्ज है पीपीओ नंबर! झट से करें ये काम, मिलेगी बड़ी राहत

इस महीने मिल सकता है सौगात

केंद्र सरकार के द्वारा बैक कर्मचारियों को इस महीने बड़ी सौगात मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी में केंद्र सरकार के द्वारा बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि करने के साथ ही, हर शनिवार को छुट्टी के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. बैंक यूनियनों और आईबीए के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर 12वें द्विपक्षीय सेंटलमेंट को लेकर बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है. बता दें कि बैंक कर्मचारियों का वेतन एग्रीमेंट करीब एक साल पहले नवंबर 2022 में ही खत्म हो चुका है. उसके बाद से यूनियनों और आईबीए के बीच लगातार बातचीत चल रही है. इसका के इस फैसले से देश के करीब 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों से सीधे-सीधे फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. समझा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले वेतन बढ़ोत्तरी का फैसला करके सरकार कर्मचारियों के वोट बैंक पर भी अपना सिक्का जमाने की कोशिश करेगी.

बढ़ जाएगा बैंक का वर्किंग टाइम

आईबीए और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज की बैठक के बाद अगर बैंक में पांच दिन कार्य दिवस का फार्मूला लागू होता है तो इसके बाद बैंक का वर्किंग टाइम बढ़ना तय है. यूनियन के सूत्रों के अनुसार अगर नई व्यवस्था पर सहमति बनती है तो अब बैंक सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक यानी रोज 40 मिनट अतिरिक्त काम करेंगे. हालांकि, इससे पहले पांच दिन वर्किंग के साथ एक घंटा डेली वर्किंग टाइम बढ़ाने की बात भी चल रही थी.

17 जुलाई को यूनियन ने किया था बैठक

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज ने इससे पहले 17 जुलाई को एक बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में यूनाइटेड फोरम ने कहा था कि उसे आगामी बैठक में पांच दिवस कार्य सप्ताह पर विचार करने की जरूरत है. ईबीए ने कहा है कि इस बारे में सक्रियता से विचार किया जा रहा है. हमने आईबीए से इस मामले में तेजी से काम करने का अनुरोध किया है, ताकि बैंक कर्मचारियों के लिए नई व्यवस्था को अमल में लाने में और देरी न हो. बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में आईबीए और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज के द्वारा कई अन्य मुद्दों पर भी बात की जा सकती है. इसमें 5-डे वर्क वीक के अलावा सैलरी हाइक व रिटायर हो रहे कर्मियों के लिए ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस की जरूरत जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version