Bank FD: नए साल में बैंक एफडी पर मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, इन बैंकों ने किया ब्याज दरों में इजाफा
Bank Fixed Deposit: बैंकों ने अपने यहां सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों संशोदित किया है. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होने वाला है.
Bank Fixed Deposit: नए साल में अगर आप भी अपनी गाढ़ी कमाई को किसी सुरक्षित स्थान पर निवेश करने का विकल्प खोज रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. देश के चार बैंकों ने अपने ग्राहकों को नये साल का तोहफा दिया है. बैंकों ने अपने यहां सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों संशोदित किया है. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होने वाला है.
भारतीय रिजर्व बैंक बैंक ने हाल ही में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद पांचवी बार रेपो रेट को 6.5 पर फिक्स रखा है. इसके कारण बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी को जारी रखा है. जानकारों का कहना है कि एफडी पर कमाई का सिलसिला कुछ महीने यानी 2024 में भी जारी रहेगा.
डीसीबी बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. बैंक के अनुसार, अब सामान्य ग्राहकों को आठ प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं, सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 साल की जमा अवधि पर 3.75 प्रतिशत से आठ प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4.25 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत तक ब्याज बैंक ऑफर कर रही है.
बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिसंबर से अपने सावधि जमा पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से अधिक और 10 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. बैंक अपने ग्राहकों को 46 दिन से 90 दिन पर 5.25 प्रतिशत, 91 दिन से 179 दिन पर 6.00 प्रतिशत, 180 दिन से 210 दिन पर 6.25 प्रतिशत, 211 दिन से एक वर्ष से कम अवधि पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रही है.
फेडरल बैंक ने 500 दिनों के एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत, अब सामान्य ग्राहकों को 500 दिनों की सावधि जमा पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि पर 8.15 प्रतिशत और 21 माह से अधिक से तीन वर्ष से कम अवधि के लिए 7.80 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए तीन से पांच साल तक के एफडी पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाई है. बैंक के द्वारा सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 वर्ष में पूरी होने वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 2.75 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. जबकि, सीनियर सिटीजन को 3.35 प्रतिशत से 7.80 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.