19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक FD या किसान विकास पत्र, कौन है बेहतर विकल्प? जानें कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा

KVP vs FD: किसान विकास पत्र 10 साल की मैच्योरिटी के साथ आता है और सरकार ने हाल ही में इसके ब्याज में बढ़ोतरी की है. वहीं, दूसरी ओर बैंकों ने भी हाल के दिनों में एफडी के ब्याज में कई बार इजाफा किया है.

KVP vs FD: बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम किसान विकास पत्र दोनों को ही आमतौर पर निवेशकों द्वारा बिना रिस्क वाले विकल्प के तौर चुना जाता है. किसान विकास पत्र 10 साल की मैच्योरिटी के साथ आता है और सरकार ने हाल ही में इसके ब्याज में बढ़ोतरी की है. वहीं, दूसरी ओर बैंकों ने भी हाल के दिनों में एफडी के ब्याज में कई बार इजाफा किया है. आइए जानते हैं, किसमें आपको ब्याज ज्यादा और किसमें कम मिलेगा.

Kisan Vikas Patra

किसान विकास पत्र योजना छोटी बचत स्कीम के तहत आती है. इसका ब्याज तिमाही आधार पर तय किया जाता है. जनवरी से मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 7.2 फीसदी सालाना है. इस ब्याज पर अगर कोई भी निवेशक निवेश करता हैं तो उसकी इनकम 10 साल में दोगुनी हो जाएगी. बताते चलें कि इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, लेकिन कम से कम 1000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. ध्यान रहें इस योजना पर टैक्स छूट नहीं दिया जाता है, क्योंकि किसान विकास पत्र स्कीम 80सी के तहत नहीं आती है. इनकम पर सरकार की ओर टीडीएस कटौती की जाती है. अगर आप इसमें एक लाख रुपये का निवेश करते हैं और 10 साल तक बने रहते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे.

बैंक FD की ब्याज दरों में लगातार इजाफा

वहीं, पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया है. हालांकि, केंद्र सरकार का दावा है कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र की ब्याज दरें फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले बेहतर हैं. मौजूदा अस्थिर बाजार की स्थिति में बैंक फिक्स्ड स्कीमों को अधिक सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि उनके रिटर्न मार्केट से जुड़ी योजनाओं से जुड़े नहीं होते हैं. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष में आरबीआई ने लगातार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया है. इस वजह से बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर अपनी एफडी स्कीम्स को आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक जहां फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5 से लेकर 8 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दे रहे हैं. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.5 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं.

जानिए कौन बैंक FD पर कितना दे रहा ब्याज

– SBI दस साल की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है. एक लाख रुपये की जमा राशि पर निवेशक 10 साल में 2.10 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकता है. इसके अलावा, एसबीआई ने 400 दिनों की अवधि की अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में निवेश पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं.

– PNB अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 10 साल की FD पर 7.3 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. पीएनबी में 7.3 फीसदी 7.3 फीसदी की ब्याज दर से एक लाख रुपये की जमा राशि पर 10 साल के अंत तक निवेशक 2.14 लाख रुपये कमा सकते हैं.

– HDFC बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल स्कीम सीनियर सिटीजन केयर FD पेश किया है. इस स्कीम में 10 साल की अवधि के लिए निवेश की रकम पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है.

– ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्डन ईयर्स एफडी नाम से स्कीम चला रहा है. इस स्कीम में 10 साल के लिए निवेश करने पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर लागू है.

Also Read: Aadhaar-PAN Card Link: अब तक नहीं किया पैन-आधार लिंक? रुक जाएंगे आपके ये जरूरी काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें