Bank Holiday: अब गुरुवार को खुलेगा बैंकों का ताला, अगर अटका है काम तो जानें क्या है उपाय
Bank Holiday: होली को लेकर आज से बैंकों में छुट्टी हो गयी है. देश के कई हिस्सों में होली की दो दिनों की छुट्टी है. हालांकि, पटना सर्किल के बैंकों में तीन दिन की छुट्टी मिलेगी. इसके कारण, अब गुरुवार को खुलेगा. ऐसे में अगर आपका कोई काम बाकी रह गया है तो आइये जानते हैं इसे पूरा करने का क्या इंजताम है.
Bank Holiday: होली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ज्यादातर दफ्तर आज से बंद हो रहे हैं. इसमें आपका बैंक भी शामिल है. बैंक कर्मचियों को मार्च के महीने में ये एक लॉग विक एंड मिलने वाला है. 23 मार्च को महीने का तीसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. जबकि, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है. रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को बैंकों में होली की छुट्टी रहेगी. जबकि, बुधवार को होली के लिए पटना सर्किल के बैंक बंद रहेंगे. पटना सर्किल में बिहार और झारखंड के बैंक आते हैं. हालांकि, अन्य सर्किल के बैंक बुधवार से खुल जाएंगे.
31 मार्च रविवार को खुलेंगे बैंक
इस लॉग विक एंड के अलावा भी मार्च के महीने में बैंक कर्मचारियों को लॉग विक एंड मिलने वाला था. मगर वो कैंसिल हो गया. रिजर्व बैंक ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को सभी बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में कर्मचारियों को केवल गुड फ्राइडे की छुट्टी ही मिलेगी. हालांकि, ये ईस्टर रविवार है, जो इसाई समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होता है.
Also Read: जोमैटो के सीआईओ ने मैक्सिकन मॉडल से की शादी, जानें कैसे हुआ दिल्ली घुमने आयी लड़की से प्यार
छुट्टी में भी नहीं रुकेगा आपका काम
अगर इस लंबी बैंक की छुट्टी में आपका कोई काम अटका पड़ा है तो घबड़ायें नहीं. इसका आप आसानी से समाधान कर सकते हैं. अगर आपको पैसे की जरुरत है तो आप अपने एटीएम का इस्तेमाल करके कैश निकाल सकते हैं. लंबी छुट्टियों में एटीएम में कैश की कमी न हो इसके लिए सभी बैंकों ने विशेष इंतजाम किया है. अगर आप किसी खाते में कैश जमा करना चाहते हैं तो कई एटीएम मशीन या ई-लॉबी में इसके लिए सुविधा दी गयी है. आप अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके या बिना एटीएम कार्ड के भी कैश सीधे खाते में जमा कर सकते हैं. इस मशीन के माध्यम से आप एक बार 49,900 रुपये तक जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, आप नेट बैंकिंग का भी आसानी से घर बैठे इस्तेमाल करके अपना काम पूरा कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.