Loading election data...

Bank Holiday in March: हड़ताल के कारण लगातार चार दिन बंद रहेंगे SBI समेत ये बैंक, जल्द निपटा लें काम

bank closed in march नरेंद्र मोदी सरकार ने आम बजट में तीन सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के बाद बैंक कर्मचारी यूनियन हड़ताल करने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के समय इस बात की घोषणा की थी कि आईडीबीआई सहित दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जायेगा. तभी से बैंक कर्मचारी यूनियन विरोध कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 10:38 AM

Bank Closed in march : नरेंद्र मोदी सरकार ने आम बजट में तीन सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के बाद बैंक कर्मचारी यूनियन हड़ताल करने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के समय इस बात की घोषणा की थी कि आईडीबीआई सहित दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जायेगा. तभी से बैंक कर्मचारी यूनियन विरोध कर रही है.

अब जब बैंक कर्मचारी यूनियन ने दो दिन के हड़ताल की घोषणा की है तब आपके लिए यह खबर जरूरी हो जाती है. बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी यूनियन ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल की घोषणा की है. अब 15 मार्च सोमवार है और 15 मार्च मंगलवार. जबकि 13 मार्च को सेकंड सैटरडे और 14 मार्च को बैंकों में रविवार की छुट्टी है. ऐसे में बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे.

नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यह बंद बुलाया है. इस हड़ताल की वजह से सरकारी बैंकों का कामकाज काफी प्रभावित होगा. ऐसे में बैंक का अपना जरूरी काम आप 13 मार्च से पहले ही निपटा लें तो सुविधा होगी. देश के सबसे बड़ सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज पर भी इस हड़ताल का असर देखने को मिलेगा. बैंक ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है.

Also Read: Atal Pension Yojana में हर दिन जमा करें 7 रुपये, हर महीने पाएं 5000 रुपये पेंशन, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आपको बता दें कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. इस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि 11 मार्च से 16 मार्च के बीच केवल एक दिन 12 मार्च दिन शुक्रवार को बैंक में पूरे दिन काम हो पायेगा. इसलिए अगर कोई बेहद जरूरी काम हो तो आप इसे 11 मार्च से पहले ही निपटाने का प्रयास करें.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version