17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holiday : अक्टूबर में 15 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, यहां देखें लिस्ट

Bank Holiday in October 2024: शारदीय नवरात्र से लेकर दशहरा और दिवाली तक की छुट्टी अक्टूबर के महीने रहने वाली है. अलग अलग राज्य में छुट्टियां अलग अलग होंगी.

Bank Holiday in October 2024: यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है तो ये खबर आपके काम की है. जी हां… सितंबर खत्म होने को है. मंगलवार से हम नए महीने में प्रवेश कर जाएंगे. अक्टूबर में त्योहारों के कारण बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है. शारदीय नवरात्र से लेकर दशहरा और दिवाली तक की छुट्टी इस महीने रहने वाली है. इसलिए बैंक के अवकाश पर एक बार नजर जरूर दौड़ा लें ताकि आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Bank Holiday: 15 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी

ग्राहकों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है लिस्ट के अनुसार इस साल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के अनुसार, अक्टूबर में बैंकों में 31 दिन में से 15 दिन अवकाश रहने वाला है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां हैं और साथ में अलग-अलग त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण एक दिन बैंक बंद रहेंगे जबकि गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, काटी बिहू और दिवाली के कारण भी बैंकों में अलग-अलग दिन अलग अलग राज्य में अवकाश रहेगा.

Bank Holiday List: अक्टूबर 2024 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव होने के कारण जम्मू में बैंक बंद रहने वाले हैं.

2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

3 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंकों में अवकाश है.

6 अक्टूबर 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश है.

10 अक्टूबर 2024 को दुर्गा पूजा, दशहरा और महासप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक बंद रहने वाले हैं.

11 अक्टूबर 2024 को दशहरा, महाअष्टमी, महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा और दुर्गा अष्टमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोहिमा, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची और शिलांग के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

12 अक्टूबर 2024 को दशहरा, विजयदशमी, दुर्गा पूजा के कारण लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

13 अक्टूबर 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

14 अक्टूबर 2024 को दुर्गा पूजा या दासेन के कारण गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.

16 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी पूजा के अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहने वाले हैं.

17 अक्टूबर 2024 को महर्षि वाल्मीकि और कांटी बिहू के बेंगलुरु और गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश है.

20 अक्टूबर 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 अक्टूबर 2024 को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

27 अक्टूबर 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

31 अक्टूबर 2024 को दीवाली के कारण लगभग पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

Read Also : New Rules : कल से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानना आपके लिए है बहुत जरूरी

Online Banking : नहीं रुकेंगे काम ग्राहकों के काम

अक्टूबर में फेस्टिव सीजन की वजह से बैंकों में लगातार छुट्टी होगी लेकिन, इसके बाद भी आपके कोई भी जरूरी काम नहीं रुकने वाले हैं. आप बैंक में अवकाश होने के बावजूद भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का यूज करके अपने काम को आसानी से कर सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का यूज करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें