Bank holiday July 2023: जुलाई में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank holiday July 2023: जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं तो अपने कामों को उसी हिसाब से सेट कर लें. मुहर्रम (ताजिया), भानु जयंती अन्य त्योहारों की कब रहेगी बैंकों में छुट्टी जानें

By Amitabh Kumar | July 2, 2023 12:39 PM

Bank holiday July 2023: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने यदि आपको बैंक में कुछ जरूरी काम है तो आगे हॉलीडे कैलेंडर पर जरूर नजर डाल लें. जी हां…भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, जुलाई 2023 में बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन होंगे. इन छुट्टियों में रविवार के साथ-साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है.

आरबीआई की अवकाश कैलेंडर पर नजर डालें तो, इनमें आठ छुट्टियां विभिन्न अवसरों के कारण होने वालीं हैं, जबकि अन्य सप्ताहांत की छुट्टियां हैं. अलग-अलग राज्यों में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन, एमएचआईपी दिवस, केर पूजा, भानु जयंती, यू तिरोट सिंग डे, द्रुक्पा त्शे-ज़ी, आशूरा, मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर सार्वजनिक और निजी दोनों बैंक बंद रहेंगे. यहां देखें छुट्टियों की पूरी सूची…

2 जुलाई- रविवार

5 जुलाई (बुधवार) – गुरु हरगोबिंद जी की जयंती – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

6 जुलाई (गुरुवार)- एमएचआईपी दिवस- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे

8 जुलाई – दूसरा शनिवार

9 जुलाई- रविवार

11 जुलाई (मंगलवार)- केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे

13 जुलाई (गुरुवार)- भानु जयंती- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे

16 जुलाई – रविवार

17 जुलाई (सोमवार) – यू टिरोट सिंग डे – मेघालय में बैंक बंद रहेंगे

21 जुलाई (शुक्रवार) – द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

22 जुलाई – चौथा शनिवार

23 जुलाई – रविवार

28 जुलाई (शुक्रवार) – आशूरा – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

Also Read: Ration Card: इस नंबर पर करें कॉल घर बैठे बन जाएगा राशन कार्ड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

29 जुलाई (शनिवार) – मुहर्रम (ताजिया) – त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, यूपी, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे.

कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे

उल्लेखनीय है कि जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं तो अपने कामों को उसी हिसाब से सेट कर लें. यदि आपको दो हजार के नोट को बदलवाने का टेंशन है तो 30 सिंतबर आखिरी तारीख है. वहीं अगर आप जून के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ऊपर की लिस्ट पर जरूर ध्यान दें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version