बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्‍ट में कहीं आपका शहर तो नहीं

Bank Holiday: पूरे देश में शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर, 5 मई 2023 को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

By Samir Kumar | May 5, 2023 11:34 AM
an image

Bank Holiday on Buddha Purnima: पूरे देश में शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर, 5 मई 2023 को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. बताते चलें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जारी कर देता है.

बुद्ध पूर्णिमा 2023 के मौके पर जानिए किन शहरों में बैंक में रहेगा अवकाश

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू कश्मीर, कोलकता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आज ही अपने बैंक संबंधित जरूरी काम निपटा लें.

जानिए मई में कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

बुद्ध पूर्णिमा के अलावा बैंक दस दिन और बंद रहेंगे. इसमें शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती आदि के कारण अवकाश भी शामिल है.

7 मई 2023: रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में रहेगा अवकाश.

9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.

13 मई 2023: दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में रहेगा अवकाश.

14 मई 2023: रविवार के कारण बैंक में रहेगा अवकाश.

16 मई 2023: सिक्किम राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.

21 मई 2023: रविवार के कारण बैंकों रहेंगे बंद.

22 मई, 2023: महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंकों में रहेगा अवकाश.

24 मई, 2023: त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण बंद रहेगा

27 मई 2023: चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेगा अवकाश.

28 मई 2023: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.

बैंक बंद होने पर जानें कैसे निपटा सकेंगे जरूरी काम

बैंक में अवकाश होने के बावजूद आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि के जरिए कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आजकल डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई एक बेहद पॉपुलर माध्यम बन चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version