Bank Holiday : सितंबर महीने में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
सितंबर के महीने में ढेर सारी छुट्टियां पड़ रही हैं. आरबीआई की तरफ से जारी की गयी बैंक की छुट्टियों के आधार पर सात दिन छुट्टियां पड़ रही है. यह सात दिनों की छुट्टियां राज्यों के त्योहारों के आधार पर हैं.
बैंक में किसी भी जरूरी काम को निपटाने के लिए जरूरी है कि आप यह जानकारी जरूर रखें कि कब बैंक बंद हैं और कब खुले हैं. बैंक पहले ही छुट्टियों की जानकारी दे देता है ताकि आप ऐसे दिन बैंक ना पहुंच जायें जिस दिन बंद रहता है.
सितंबर के महीने में ढेर सारी छुट्टियां पड़ रही हैं. आरबीआई की तरफ से जारी की गयी बैंक की छुट्टियों के आधार पर सात दिन छुट्टियां पड़ रही है. यह सात दिनों की छुट्टियां राज्यों के त्योहारों के आधार पर हैं. कई राज्यों में इन त्योहारों को छुट्टी नहीं रहती तो किसी राज्य में वह मनाये जाने वाले राज्यों के आधार पर छुट्टी रहती है.
आरबीआई की सूची के आधार पर इन त्योहारी छुट्टियों के अलावा साप्ताहिक छुट्टियां भी अलग से पड़ रही है. यह कुछ छह छुट्टियां हैं. इसे मिलाकर कुल 12 छुट्टियां हो जाती हैं. दूसरे शनिवार और आरबीआई की तरफ से दी गयी छुट्टी एक ही दिन 11 सितंबर 2021 को पड़ रही है.
बैंक जाने से पहले आपको इन लिस्ट को ध्यान में रखना होगा कि बैंक कब बंद हैं, कब खुले हैं. त्योहार के आधार पर मिलने वाली छुट्टियों में इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि यह सभी राज्यों में लागू नहीं होता. बैंक जिस राज्य में है वहां की मान्यता, त्योहार के आधार पर यह छुट्टियां मिलती है.
कई त्योहार ऐसे हैं जो ज्यादातर राज्यों में मनाये जाते हैं 10 सितंबर को मनायी जाने वाली गणेश चतुर्थी ज्यादातर शहरों में मनाया जाता है.सितंबर महीने में छुट्टियों की शुरूआत 5 सितंबर से हो रही है. इस दिन रविवार है जिसकी वजह से छुट्टी है. 21 सितंबर को आरबीआई की छुट्टियों की सूची खत्म हो जाती है. 25 सितंबर को चौथे सप्ताह का शनिवार है और 26 तारीख रविवार है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
5 September 2021: रविवार
8 September 2021: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
9 September,2021: तीज (हरितालिका)
10 September 2021: गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
11 September 2021: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/ दूसरा शनिवार
12 September 2021: रविवार
17 September 2021: कर्म पूजा
19 September 2021: रविवार
20 September 2021: इंद्रजात्रा
21 September 2021: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
25 September 2021: चौथा शनिवार
26 September 2021: रविवार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.