26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holiday List : आज से तीन दिन तक लगातार बैंक बंद! देखिए अगस्त से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट यहां

Bank Holiday List July 2021: जुलाई 2021 के महीने में अभी चौदह दिन बचे हैं. यदि आप बैंक से संबंधित अपने कामों को निपटाना चाहते हैं तो आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए. हम आपको आज इन्हीं छुट्टियों के बारे में बताते हैं.reserve bank of india holidays, bank holidays list in hindi

Bank Holiday List July 2021: जुलाई 2021 के महीने में अभी चौदह दिन बचे हैं. यदि आप बैंक से संबंधित अपने कामों को निपटाना चाहते हैं तो आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की जाती है. हम आपको आज इन्हीं छुट्टियों के बारे में बताते हैं.

यदि आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो याद रखें अगले चार दिनों तक कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां हैं. हालांकि छुट्टियां कई राज्यों में कॉमन नहीं हैं जिसकी वजह से कई जगहों पर बैंक खुले नजर आएंगे. आरबीआई के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां हैं. आरबीआई के अनुसार 17 जुलाई को अगरतला और शिलांग में, यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा के अवसर पर बैंक बंद हैं, जबकि 18 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी बैंकों में ताले लटके नजर आएंगे.

19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु के कारण गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा. 20 जुलाई को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बकरीद मनाया जायेगा जबकि बाकी जगह पर बकरीद का अवकाश 21 जुलाई को होगा. इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे.

जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टी का लिस्ट

17 जुलाई : यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा

18 जुलाई : रविवार

19 जुलाई : गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु

20 जुलाई : बकरीद

21 जुलाई : बकरीद

24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार, बैंकों की छुट्टी

25 जुलाई- रविवार

अगस्त 2021 में कब बंद रहेंगे बैंक

10 अगस्त, मंगलवार- मुहर्रम

14 अगस्त, दूसरा शनिवार

15 अगस्त, रविवार- स्वतंत्रता दिवस

22 अगस्त, रविवार- रक्षा बंधन

28 अगस्त, चौथा शनिवार

30 अगस्त, सोमवार- जन्माष्टमी

सितंबर 2021 में कब बंद रहेंगे बैंक

10 सितंबर, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी

11 सितंबर, शनिवार- दूसरा शनिवार

25 सितंबर, शनिवार- चौथा शनिवार

अक्टूबर 2021 में कब बंद रहेंगे बैंक

2 अक्टूबर, शनिवार- गांधी जयंती

9 अक्टूबर, दूसरा शनिवार

13 अक्टूबर, बुधवार- महा अष्टमी

14 अक्टूबर, गुरुवार- महा नवमी

15 अक्टूबर, शुक्रवार- दशहरा

18 अक्टूबर, सोमवार- ईद-ए-मिलन

23 अक्टूबर, चौथा शनिवार

नवंबर 2021 में कब बंद रहेंगे बैंक

4 नवंबर, गुरुवार- दिवाली

6 नवंबर, शनिवार- भाई दूज

13 नवंबर, दूसरा शनिवार

15 नवंबर, सोमवार- दीपावली अवकाश

19 नवंबर, शुक्रवार- गुरु नानक जयंती

27 नवंबर, चौथा शनिवार

दिसंबर 2021 में कब बंद रहेंगे बैंक

11 दिसंबर, दूसरा शनिवार

25 दिसंबर, शनिवार (चौथा) – क्रिसमस डे

नोट: आपको बता दें कि सितंबर के बाद की सूची में साल भर में पड़ने वाले रविवार की छुट्टियां शामिल नहीं हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें