चार दिनों तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

आज भी KYC सहित ऐसे कई काम है जिसके लिए बैंक जाना पड़ता है. आपको बता दें इस हफ्ते देश के अलग अलग जोन के अलग अलग बैंकों में कुल चार दिन छुट्टियां हैं और इस दिन बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियां बैंकों में होने वाली हर रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियों के साथ पड़ रहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 11:27 AM

आज भी बैंक से जुड़े कई जरूरी कामों के लिए ऑनलाइन निर्भर नहीं रहा जा सकता है. बैंक के ज्यादातर काम हम ऑनलाइन ही करते हैं लेकिन बैंक की छुट्टी कब है और कब बैंक खुले रहेंगे यह जानना जरूरी है क्योंकि कभी भी जरूरी काम की वजह से हमें बैंक जाना पड़ सकता है.

आज भी KYC सहित ऐसे कई काम है जिसके लिए बैंक जाना पड़ता है. आपको बता दें इस हफ्ते देश के अलग अलग जोन के अलग अलग बैंकों में कुल चार दिन छुट्टियां हैं और इस दिन बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियां बैंकों में होने वाली हर रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियों के साथ पड़ रहीं हैं.

Also Read: Bank Holidays List : सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें ये जरूरी लिस्ट

9 सितंबर ( गुरुवार) को हरितालिका तीज के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. 10 सितंबर को चार त्योहार है जिसकी वजह से कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे इसमें गणेश चतुर्थी, समवात्सश्री(चतुर्थी पक्ष), विनायंकर चतुर्थी और वरासिद्धि विनायक व्रत के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरू,भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी जोन के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

Also Read: 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएंगे ये चेकबुक, बैंक ने दी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

पणजी जोन में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन भी 11 सितंबर को काम काज बंद रहेगा . बैंकों में कामकाज बंद होने से, पासबुक अपडेट कराना, केवाईसी अपडेट कराना जैसे कामों में देरी हो सकती है. इसके अलावा, बैंकों में छुट्टी से चेक क्लियरेंस में भी देरी होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version