13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday: आरबीआई की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, सितंबर 2024 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. यानी 30 दिनों के इस महीने में आधे महीने बैंक में अवकाश रहेगा.

Bank Holidays: साल 2024 का अक्टूबर महीना खत्म हो गया और सितंबर सिर पर है. आम तौर पर लोगों के रोजमर्रा के कामों में बैंक भी शामिल है. बैंक से चेक लेना, पासबुक अपडेट कराना और कई सारे ऐसे काम होते हैं, जिसे बिना बैंक गए पूरा नहीं किया जा सकता. ऐसे में यह जान लेना बेहद जरूरी होता है कि बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे. अक्टूबर महीने में भी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश के अलावा त्योहारी छुट्टियां थीं. अब जब सितंबर सिर पर है, तो जाहिर-सी बात है कि इस महीने में भी त्योहारी छुट्टियां होंगी ही.

सितंबर 2024 में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, सितंबर 2024 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. यानी 30 दिनों के इस महीने में आधे महीने बैंक में अवकाश रहेगा. इसमें रविवार का साप्ताहिक अवकाश के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलने वाली छुट्टी भी शामिल है. इनकी कुल संख्या 6 है. बाकी के 9 दिनों में त्योहारी छुट्टियां हैं, जिसमें बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, राज्यों के हिसाब से त्योहारी छुट्टियों की तारीख घट-बढ़ भी सकती है. आम आदमी को भी बैंकों के अवकाश के हिसाब से अपना प्लान बनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

सितंबर 2024 में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 1 सितंबर: रविवार को साप्ताहिक अवकाश
  • 4 सितंबर (बुधवार): श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के अवसर पर असम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), वारासिद्धि विनायक व्रत, विनायक चतुर्थी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद हैं.
  • 8 सितंबर: रविवार को साप्ताहिक अवकाश
  • 14 सितंबर (शनिवार): कर्मा पूजा, पहला ओणम के अवसर पर केरल और झारखंड में अवकाश और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 सितंबर: रविवार को साप्ताहिक अवकाश
  • 16 सितंबर (सोमवार): मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) के अवसर पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद हैं.
  • 17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा, ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के कारण सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद हैं.
  • 18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल के अवसर पर असम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 सितंबर: रविवार को साप्ताहिक अवकाश
  • 23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी की जयंती के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 सितंबर: चौथा शनिवार
  • 29 सितंबर: रविवार को साप्ताहिक अवकाश

इसे भी पढ़ें: एसआईपी को जान जाएगा भारत तो हर घर की औलादें होंगी मुकेश अंबानी, जानें कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें