Bank Holiday December 2022: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है. चार दिन के बाद हम नये महीने यानी दिसंबर में प्रवेश कर जाएंगे. इस बीच आपको आज हम दिसंबर के महीने के छुट्टी के बारे में जानकारी देते हैं. जी हां..यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है और आपका बैंक जाना जरूरी होता है. तो छुट्टी के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए. दरअसल, दिसंबर महीने में 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए यदि आप अगले महीने पैसे से संबंधित कोई महत्वपूर्ण काम का प्लान बना रहे हैं तो बैंक छुट्टियों की सूची पर नजर जरूर दौड़ा लें. यहां चर्चा कर दें कि महीने में चार रविवार हैं, इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा जबकि दूसरा और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
यहां चर्चा कर दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पूरे एक साल के लिए अवकाश कैलेंडर जारी करता है. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, छुट्टियों को तीन ब्रैकेट्स के तहत रखता है. इसमें ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे’ शामिल रहता है. ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलीडे’ और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे’ के साथ आरबीआई ‘बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स’ को भी ध्यान में रखकर अवकाश का कैलेंडर जारी करता है. इन छुट्टियों के दिन, सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों सहित बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहती हैं. अलग-अलग राज्य में छुट्टियां भी अलग-अलग होती है.
3 दिसंबर (शनिवार) – सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर (रविवार)- बैंक बंद- पूरे देश में
10 दिसंबर (शनिवार)- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
12 दिसंबर (सोमवार)- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
19 दिसंबर (सोमवार)- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर (शनिवार)- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
25 दिसंबर (रविवार) – अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
26 दिसंबर (सोमवार)- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर (गुरुवार)- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर (शुक्रवार) – यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर (शनिवार) – नये साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.