लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays in august 2021) 13 अगस्त 2021, शुक्रवार: आज यानी 13 अगस्त को पैट्रियट टे के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
Bank Closing Today | file photo
14 अगस्त 2021, शनिवार: महीने के दूसरा शनिवार होने के कारण सभी स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.
14 August | file photo
15 अगस्त 2021, रविवार: RBI (Reserve Bank of India) की ओर से इस दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है.
Happy Independence Day 2021 | file photo
16 अगस्त 2021, सोमवार: इस दिन डी ज्यूर ट्रांसफर डे है और पारसी नववर्ष (शहंशाही) भी है ऐसे में मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
16 August 2021 | file photo
19 से 23 अगस्त तक भी कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं. 19 अगस्त को मुहर्रम (अशूरा) के कारण अगरतला, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद, बेलापुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची व श्रीनगर में बैंक बंद होगा.
Bank Closed | file photo
इसके अलावा 20 अगस्त को मुहर्रम/फर्स्ट ओणम के कारण कोच्चि, बेंगलूरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
SBI | file photo
वहीं, 21 अगस्त थिरुवोणम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहने वाले हैं. 22 अगस्त को रविवार के कारण सभी बैंक बंद होंगे.
Bank Holiday | file photo
23 अगस्त 2021, सोमवार को श्री नारायणा गुरु जयंती के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहने वाले हैं.
23 August 2021 | file photo