18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays August: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays August: अगस्त महीने में कितनी छुट्टियां: अगस्त महीने में कुल 18 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसी महीने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भी है, तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आपका जानना जरूरी है कि अगस्त महीने में कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Bank Holidays in August 2022: आज से एक दिन बाद जुलाई का महीना खत्म हो जाएगा. सोमवार से अगस्त का महीना शुरू हो रहा है. यानी अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो वो 31 जुलाई को नहीं होगा क्योंकि उस दिन रविवार है. सोमवार को नया महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि अगस्त के महीने में कितने दिन बैंक खुले रहेंगे तो इस खबर को पूरा पढ़ें.

अगस्त महीने में कितनी छुट्टियां: अगस्त महीने में कुल 18 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसी महीने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भी है, तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आपका जानना जरूरी है कि अगस्त महीने में कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. कहीं ऐसा न हो कि आप काम के सिलसिले में बैंक जाए, वहीं पहुंचने पर पता चले की आज बैंक की हॉलिडे है.

15 अगस्त नेशनल हॉलिडे हैं उस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगा, उससे पहले 14 अगस्त को रविवार पड़ रहा है बैंक बंद रहेंगे, जबकि, दूसरे शनिवार के कारण 13 अगस्त को भी बैंक बंद है. यानी 13, 14 और 15 अगस्त को बैंकों की लगातार तीन दिन छुट्टी है. इसके अलावा इसी महीने मुहर्रम, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, पारसी नव वर्ष और गणेश चतुर्थी का भी पर्व पड़ रहा है. उसमें भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि अगस्त (Bank Holidays in August 2022) में किस जोन के बैंक में किस दिन छुट्टी रहेगी.

बैंकों की छुट्टी अगस्त 2022

1 अगस्त 2022 – सिक्किम और श्रीनगर में द्रुक्पा त्शे-जी को लेकर बैंक में अवकाश रहेगा.
7 अगस्त 2022 – रविवार, बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
8 अगस्त, 2022 – मोहर्रम को लेकर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी.
9 अगस्त, 2022 मोहर्रम – त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई
दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बंद रहेंगे बैंक
11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन के मौके पर गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे बैंक.
12 अगस्त, 2022 रक्षा बंधन के कारण महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बैंकों की छुट्टी.
13 अगस्त 2022 दूसरे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी.
14 अगस्त 2022 रविवार- बैंक में साप्ताहिक अवकाश का दिन.
15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश, बंद रहेंगे बैंक
16 अगस्त 2022 पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के मौके पर महाराष्ट्र में बंद रहेंगे बैंक
18 अगस्त 2022 जन्माष्टमी- उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगे बैंक)
19 अगस्त 2022 जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती- गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़
और झारखंड मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद.
20 अगस्त 2022 कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद बैंक बंद
21 अगस्त 2022 रविवार- बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
27 अगस्त चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी
28 अगस्त 2022 रविवार की छुट्टी
29 अगस्त 2022 श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण असम में बंद रहेंगे बैंक.
31 अगस्त 2022 संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वर सिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बंद रहेंगे बैंक.

Also Read: Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस में बदलना चाहते हैं पता, यहां देखिये सबसे आसान तरीका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें