Bank Holidays in December 2020: दिसंबर में विभिन्न राज्यों में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके राज्य में कब-कब छुट्टी, देखें पूरी सूची
Bank Holidays in December 2020, Full Chutti List, RBI, Calendar, Christmas Holiday Dates: देश के सभी निजी और सरकारी बैंक में हर माह रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टियां रहती है. इसके अलावा भी साल के अंतिम माह में बैंक में विभिन्न राज्यों में कई अवकाश रहने वाले है. दरअसल, दिसंबर महीने में कुल 14 दिनों का अवकाश रहने वाला है. ऐसे में उपभोक्ताओं के कई काम इस दौरान प्रभावित होंगे. तो आइये जानते हैं साल के आखिरी माह में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और आपको कबतक निपटा लेना होगा बैंकिंग संबंधित कार्य...
Bank Holidays in December 2020, Full Chutti List, RBI, Calendar, Christmas Holiday Dates: देश के सभी निजी और सरकारी बैंक में हर माह रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टियां रहती है. इसके अलावा भी साल के अंतिम माह में बैंक में विभिन्न राज्यों में कई अवकाश रहने वाले है. दरअसल, दिसंबर महीने में कुल 14 दिनों का अवकाश रहने वाला है. ऐसे में उपभोक्ताओं के कई काम इस दौरान प्रभावित होंगे. तो आइये जानते हैं साल के आखिरी माह में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और आपको कबतक निपटा लेना होगा बैंकिंग संबंधित कार्य…
दरअसल, देश के अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर 14 दिन की छुट्टियां बैंक में दिसंबर में रहने वाली है. इनमें कुछ राज्यों के स्थानीय पर्व तो कुछ नेशनल हॉलिडे या राष्ट्रीय छुट्टियां भी है.
आपको बता दें कि दिसंबर माह में छुट्टियों की शुरुआत 1 तारीख से ही हो रही है. नागालैंड में राज्य उद्घाटन दिवस और अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी विश्वास दिवस की हॉलिडे होगी.
3 तारीख को कर्नाटक में कनकदास जयंती और गोवा में फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. जबकि, त्रिपुरा में विश्व विकलांग दिवस पर बैंक में हॉलिडे होगा.
5 दिसंबर को शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिन के अवसर में जम्मू और कश्मीर में बैंक रहेंगे. वहीं, 6 तारीख को रविवार के दिन देशभर में साप्ताहिक अवकाश.
इसके बाद सीधे 12 तारीख को दूसरा शनिवार के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 13 दिसंबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
गोवा में मनाये जाने वाले लॉसोन्ग पर्व के कारण 17 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 18 को मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर और 19 को गोवा में लिबरेशन डे व पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के कारण भी बैंक में हॉलिडे होगा. इसके बाद 20 तारीख को तीसरे रविवार साप्ताहिक अवकाश है।
25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. इस दौरान देशभर में बैंक बंद रहेंगे. फिर, 26 दिसंबर को चौथा शनिवार और 27 दिसंबर चौथे रविवार के मौके पर साप्ताहिक अवकाश होगा.
30 दिसंबर को सिक्किम के लोकल पर्व तमू लोसार के कारण और मेघालय में यू किआंग नंगबाह के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा. जबकि, 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर मणिपुर में छुट्टी होगी.
दिसंबर 2020 में बैंक हॉलिडे की डिटेल सूची
-
1 दिसंबर: राज्य उद्घाटन दिवस- नागालैंड, स्वदेशी विश्वास दिवस- अरुणाचल प्रदेश
-
3 दिसंबर: कनकदास जयंती- कर्नाटक, विश्व विकलांग दिवस- त्रिपुरा, सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर की दावत- गोवा
-
5 दिसंबर: शेख मुहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिन- जम्मू और कश्मीर
-
6 दिसंबर: देशभर में रविवार का साप्ताहिक अवकाश
-
12 दिसंबर: दूसरा शनिवार
-
13 दिसंबर: रविवार का साप्ताहिक अवकाश
-
17 दिसंबर: लॉसोन्ग पर्व, गोवा
-
18 दिसंबर: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, मेघालय, गुरु घासीदास जयंती, चंडीगढ़
-
19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस, गोवा, श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस, पंजाब
-
20 दिसंबर: तीसरे रविवार का साप्ताहिक अवकाश
-
25 दिसंबर: क्रिसमस डे- राष्ट्रीय अवकाश
-
26 दिसंबर: चौथा शनिवार
-
27 दिसंबर: चौथा रविवार साप्ताहिक अवकाश
-
30 दिसंबर: तमू लोसार- सिक्किम, यू किआंग नंगबाह- मेघालय
-
31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या- मणिपुर
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.