Loading election data...

Bank Holiday: दिसंबर में आधे महीने से ज्यादा बंद है बैंक, लिस्ट देखकर निपटायें अपना काम

Bank Holidays in December 2023: साल 2023 के आखिरी महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. दिसंबर महीनें में रिजर्व बैंक के द्वारा कैलेंडर के अनुसार, राज्यवार करीब 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

By Madhuresh Narayan | December 1, 2023 11:26 AM
an image

Bank Holidays in December 2023: साल 2023 के आखिरी महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. दिसंबर महीनें में रिजर्व बैंक के द्वारा कैलेंडर के अनुसार, राज्यवार करीब 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस बीच बैंकों में हड़ताल होने की भी सूचना है. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन (AIBEA) ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी करके दी है. भारत भर में ये हड़ताल चार दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर 2023 तक चलेगी. बैंक कर्मियों की हड़ताल के पीछे की मुख्य मांग बैंक में पर्याप्त स्टॉफ देना है. इसके साथ ही, कर्मी बैंक में आउटसोर्सिंग पर रोक लगाकर, स्थाई नौकरियों की संख्या को बढ़ाना है.

दिसंबर में इस-इस दिन बैंकों में रहेगा हड़ताल

4 दिसंबर- भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक

5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया

6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक

8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र

9 और 10 दिसंबर- बैंकों में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल

Also Read: LPG Price Hike: 5 राज्यों में चुनाव खत्म होते जेब पर बड़ी मार, बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जानें अपडेट रेट

सूची भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राज्यवार सूची जारी की कि पूरे महीने कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे.

1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य उद्घाटन दिवस (ईटानगर, कोहिमा)

3 दिसंबर: रविवार

4 दिसंबर (सोमवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (पणजी)

9 दिसंबर: दूसरा शनिवार

10 दिसंबर: रविवार

12 दिसंबर (मंगलवार): पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा (शिलांग)

13 दिसंबर (बुधवार): लोसूंग/नामसूंग (गंगटोक)

14 दिसंबर (गुरुवार): लोसूंग/नामसूंग (गंगटोक)

17 दिसंबर: रविवार

18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थाम (शिलांग) की पुण्य तिथि

19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस (पणजी)

23 दिसंबर: चौथा शनिवार

24 दिसंबर: रविवार

25 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस (पूरे भारत में)

26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस (आइजोल, कोहिमा, शिलांग)

27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस (कोहिमा)

30 दिसंबर (शनिवार): यू किआंग नांगबाह (शिलांग)

31 दिसंबर: रविवार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version