Bank Holidays July 2021: 12 जुलाई से शुरू होगा बैंक की छुट्टियों का दौर, इस माह बकरीद, रथयात्रा जैसे कई पर्व-त्योहार, जानें सभी डेट, पहले ही निपटा लें काम

Bank Holidays In July 2021, RBI Holiday Calender, Bakrid, Rath Yatra 2021: साल 2021 के सातवें माह यानी जुलाई महीने की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि करीब 15 दिन इस माह बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चार रविवार की छुट्टी भी शामिल है. इन छुट्टियों के अलावा 09 त्योहार संबंधी छुट्टी भी विभिन्न राज्यों में पड़ रही है. आइये जानते हैं सभी डेट को विस्तार से...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 5:49 AM
an image

Bank Holidays In July 2021, RBI Holiday Calender, Bakrid, Rath Yatra 2021: साल 2021 के सातवें माह यानी जुलाई महीने की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि करीब 15 दिन इस माह बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चार रविवार की छुट्टी भी शामिल है. इन छुट्टियों के अलावा 09 त्योहार संबंधी छुट्टी भी विभिन्न राज्यों में पड़ रही है. आइये जानते हैं सभी डेट को विस्तार से…

बैंकिंग के कई काम तो अब ऑनलाइन ही हो जाते है. बावजूद इसके कई लोगों को बैंक जाकर भी काम करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सभी छुट्टियों को देखकर आप उसी आधार पर अपना काम पहले ही निपटा सकते हैं.

जुलाई 2021 में कितने दिन और कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 12 जुलाई 2021, सोमवार: कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा Kang (Rathajatra)/Rath Yatra

  • 13 जुलाई 2021, मंगलवार: भानु जयंती (Bhanu Jayanti)

  • 14 जुलाई 2021, बुधवार: द्रुकपा त्शेची (Drukpa Tshechi)

  • 16 जुलाई 2021, शुक्रवार: हरेला (Harela)

  • 17 जुलाई 2021, शनिवार: यू तिरोग सिंग डे/खारची पूजा (U Tirog Sing Day/Kharchi Puja)

  • 19 जुलाई 2021, सोमवार: गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu)

  • 20 जुलाई 2021, मंगलवार: बकरीद (Bakrid)

  • 21 जुलाई 2021, बुधवार: बकरीद ईद (ईद-उल-जुहा) (ईद-उल-अधा)(Id-Ul-Zuha) (Eid-Ul-Adha)

  • 31 जुलाई 2021, शनिवार: केर पूजा (Ker Puja)

Also Read: Rule Changes From July 2021: 1 जुलाई से बदल जाएंगे Driving License, SBI ट्रांजैक्शन, चेक बुक, एटीएम, TDS व LPG Price से जुड़े कई नियम, कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर

हालांकि, बकरीद और रथ यात्रा पर ही देश के ज्यादातर राज्यों में अवकाश रहता है. बाकी, पर्व को लेकर देशभर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी.

Also Read: July 2021 Vrat And Festival: जुलाई में बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल ग्रह का राशि परिवर्त्तन, जानें जगन्नाथ रथयात्रा, एकादशी से बकरीद तक पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version