Bank Holidays List July: जल्द निपटा लें जरूरी काम, जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays List July: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुनाई (July Bank Holidays) महीने में बैंकों की छुट्टियों से संबंधित कैलेंडर जारी कर दिए हैं. जून महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक त्योहारों और जयंती के अवसर पर कुल 14 दिन बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2022 1:11 PM

Bank Holidays in July 2022: जून का महीना खत्म होने वाला है. दो दिन बाद जुलाई का नया महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है कि नये महीने में कितने दिन बैंकों में कामकाज होगा, और कितने दिनों बैंकों की छुट्टी रहेगी. बता दें कि, जुलाई में 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. कौन-कौन दिन बैंक में छुट्टी रहेगी हम बता रहे हैं. क्योंकि, कई बार हमें बैंक से संबंधित जरूरी काम पड़ता है. लेकिन, उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है और हम परेशानी में पड़ जाते हैं.

जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: अगले महीने यानी जुलाई में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है. ऐसे में अगर आपको जुलाई के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो पूरी लिस्ट पर अच्छी तरह से देख लें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और पता चले की आज तो बैंक की छुट्टी है. बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए खबर को पूरा पढ़ें. ताकी आप अनावश्यक परेशानी से बच सकें.

आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट: गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों से संबंधित लिस्ट जारी कर दी है. छुट्टियों का कैलेंडर पर नजर डालें तो जुलाई महीने में 14 छुट्टियां पड़ रही हैं. इन छुट्टियों में बकरीद और रथयात्रा की भी छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले अलग- अलग पर्व त्योहार के आधार पर भी होगी. इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है.

जुलाई 2022 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक


1 जुलाई: रथ यात्रा/कंग यात्रा (भुवनेश्वर और इंफाल जोन के बैंक बंद रहेंगे)
3 जुलाई: रविवार (बैंकों का साप्ताहिक अवकाश)
7 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला में बंद रहेंगे बैंक)
9 जुलाई: दूसरा शनिवार के साथ बकरीद (बंद रहेंगे बैंक)
11 जुलाई: ईद-उल-अधा (बंद रहेंगे बैंक)
13 जुलाई: भानु जयंती (गंगटोक में बैंकों की छुट्टी)
14 जुलाई: बेह दिएनख्लाम (शिलांग में बैंक बंद)
16 जुलाई: हरेला (देहरादून में बैंकों की छुट्टी)
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: चौथा शनिवार (बैंक बंद)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 जुलाई: केर पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version