Bank Holidays in June 2022 : मई का महीना खत्म होने के कागार पर है. चार दिन के बाद हम जून के महीने में प्रवेश कर जाएंगे और यदि आपको अमूमन काम के लिए बैंक जाना पड़ता है तो एक बार इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. ऐसा ना हो कि आप काम के सिलसिले में बैंक जाएं और वहां ताला लटका मिले. दरअसल जून के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिसके संबंध में आपको जानना जरूरी है.
यदि आपको जून के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हैं तो पूरी लिस्ट पर अच्छी (June Bank Holiday List 2022) तरह से नजर डाल लें. कई बार हमें बैंक से संबंधित जरूरी काम पड़ता है. लेकिन, उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है और हम परेशानी में पड़ जाते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए महीना शुरू होने से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट अच्छी हम आपके लिए लाये हैं. तो आइए जानते हैं कि जून के महीने में कितने दिन बैंक में ताला लटका नजर आयेगा (Bank Holidays in June) यानी बैंक बंद रहेंगे.
-2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस ( इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना के बैकों में छुट्टी रहेगी)
-3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस (इस दिन केवल पंजाब के बैकों में छुट्टी रहेगी)
-5 जून- रविवार होगा जो साप्ताहिक अवकाश होता है.
-11 जून- दूसरा शनिवार पड़ेगा. इस दिन अवकाश होगा.
-12 जून- रविवार होगा जो साप्ताहिक अवकाश होता है.
-14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती ( इस अवसर पर ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में अवकाश रहेगा)
-15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन ( इस अवसर पर ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैकों में छुट्टी रहेगी)
-19 जून- रविवार होगा जो साप्ताहिक अवकाश होता है.
-22 जून- खारची पूजा (इस अवसर पर केवल त्रिपुरा में रहेगा अवकाश)
-25 जून- चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
-26 जून- रविवार है जो साप्ताहिक अवकाश होता है.
-30 जून- रेमना नी (इस अवसर पर केवल मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.)
RBI की हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो, बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और जयंती को देखते हुए कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है. वहीं देखा जाए तो यूपी, बिहार आदि जैसे राज्यों में इस महीने ज्यादा छुट्टी नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.