RBI Guidelines Bank Holidays In May 2021 कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच अगर आप मई महीनें में किसी भी कारण से बैंक जाने की योजना बना रहे है, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल, देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर बैंकों के एसोसिएशन ने बैंकों से अपने वर्किंग आवर घटाने की सलाह दी है. वहीं, कई राज्यों में बैंकों ने अपने वर्किंग आवर घटा भी दिए है. इसके साथ ही कई बैंकों में महज पचास फीसदी स्टाफ के साथ की कार्य को संचालित किया जा रहा है. ऐसे में अगर किसी भी काम को लेकर आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ जाए, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके यहां कब और क्यों बैंक बंद रहने वाले हैं. बता दें कि मई महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में वीकेंड और त्योहार शामिल हैं.
हालांकि, इन छुट्टियों में कुछ ऐसे भी दिन शामिल है, जब पूरे देश के बैंक बंद नहीं होंगे. बल्कि, कुछ राज्यों में ही बंद रहेंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं. जबकि, कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. पूरे देश में केवल गजेटेड छुट्टियों में बैंक बंद रहते हैं. आरबीआई बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अधिकांश राज्यों में बैंक 14 मई, 2021 को ईद-यूल-फितर के कारण बंद रहेंगे. मई में, सार्वजनिक क्षेत्र, प्राइवेट सेक्टर, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंकों सहित अधिकांश बैंक 1 मई, 7 मई, 13 मई, 14 मई और 26 मई को मजदूर दिवस, जुम्मे-उल-विदा, ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी.
1 मई : लेबर डे को लेकर बैंक बंद रहेंगे.
2 मई : रविवार अवकाश का दिन.
7 मई- : जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक जमात उल विदा के मौके पर बंद रहेंगे.
8 मई : दूसरा शनिवार.
9 मई : रविवार अवकाश का दिन.
13 मई : रमजान ईद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
14 मई : भगवान श्री परशुराम की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
16 मई : रविवार अवकाश का दिन.
22 मई : दूसरा शनिवार.
23 मई : रविवार अवकाश का दिन.
Also Read: कोरोना के खिलाफ जंग में महिलाओं ने संभाला मोर्चा, पूरे गांव को लॉक कर रोका कोरोना संक्रमण
Upload By Samir
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.