Loading election data...

Bank Holidays List May 2023: 1 मई को बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरे महीने की लिस्ट

Bank Holidays List May 2023: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, बिहार और त्रिवेंद्रम में बैंकों की छुट्टी रहेगी. देखें पूरे महीने की लिस्ट

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 1:14 PM

Bank Holidays List May 2023: अप्रैल का महीना समाप्त होने वाला है. सोमवार को हम मई के महीने में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में मई के महीने की छुट्टी के महीने के बारे में आपको जान लेना चाहिए, खासकर यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है तो…मई के महीने में कई दिन बैंकों में ताला लटका नजर आएगा यानी बैंक बंद रहेंगे.

मई के महीने में कुल 5 छुट्टियां राज्य दिवस और जयंती के कारण होंगी. इसके अलावा 29 राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. तो आइए जानते हैं कि मई में किस दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday in May 2023) रहने वाली है…

मई की छुट्टियों की लिस्‍ट

मई 2023 में, भारतीय रिज़र्व बैंक अवकाश कैलेंडर सूची के अनुसार, भारत में बैंक रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित 12 दिनों तक बंद रहेंगे…

-1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, बिहार और त्रिवेंद्रम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

-5 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

-7 मई को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

Also Read: बिहार: मोबाइल हैक कर बैंक अकाउंट से ऑनलाइन उड़ाते थे रुपये, फिर खरीदते थे सोने के सिक्के, EOU ने नौ को दबोचा

-9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता जोन के बैंक बंद रहेंगे.

-13 मई को महीना का दूसरा शनिवार है. इसी कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

-14 मई को रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

-16 मई सिक्किम दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कारण सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा.

-21 मई को रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.

-22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती है. इस अवसर पर शिमला जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

-24 मई को काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के मौके पर त्रिपुरा जोन के बैंक बंद रहेंगे.

-महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 27 मई को पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.

-28 मई को देशभर में बैंक साप्‍ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.

कई के खास दिन जब रहेगी छुट्टी

मई के महीने में महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, राज्य दिवस और महाराणा प्रताप जयंती जैसे कुछ लोकप्रिय अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. इस अवसर पर संबंधित राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version