Bank Holidays in September 2022: अगस्त का महीना कल के बाद खत्म हो जाएगा और हम सितंबर के महीने में प्रवेश कर जाएंगे. यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अगले महीने कई पर्व त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है तो आगे की खबर जरूर पढ़ लें. आगे हम बैंक में अगले महीने रहने वाली छुट्टी के संबंध में जानकारी दे रहे हैं. सितंबर 2022 में बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे जिसके बारे में जानना आपको जरूरी है. छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके ही घर से निकलिएगा…
यहां चर्चा कर दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में सितंबर महीने (September 2022) में कई बैंक हॉलिडे के कारण बंद रहेंगे. सितंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. गौर हो कि अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर 18 दिन बैंक बंद थे.
1 सितंबर, 2022 को गणेश चतुर्थी की वजह से बैंक बंद रहेंगे
4 सितंबर, 2022 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
6 सितंबर, 2022 को कर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
7-8 सितंबर, 2022 को ओणम की वजह से तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
9 सितंबर, 2022 को इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर, 2022 को श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची के बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 सितंबर, 2022 को रविवार है. इसलिए इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
18 सितंबर, 2022 को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें.
21 सितंबर, 2022 को श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2022 को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 सितंबर, 2022 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश बैंकों में रहेगा.
26 सितंबर, 2022 को नवरात्रि स्थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.