Bank Holidays : आपने बैंकों का जरूरी काम किया क्या? नहीं तो आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी सूची के अनुसार, इस हफ्ते 19 सितंबर से लगातार तीन दिन देश के बैंक बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 11:21 AM

Bank Holidays Latest News : अगर आपने अभी तक बैंकों से जुड़े जरूरी काम नहीं किए हैं, तो जान जाइए कि आज से लगातार तीन दिनों तक देश के बैंक बंद रहेंगे. कहीं ऐसा न हो कि आप अपने बैंक का निपटाने के लिए ब्रांच तक पहुंचें और फिर आपको वापस आना पड़े. अलग-अलग राज्यों में होने वाले अवकाश को जोड़ लें, तो इस सितंबर के महीने में अब कुल 12 दिन बैंकों के बंद रहने के आसार हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी सूची के अनुसार, इस हफ्ते 19 सितंबर से लगातार तीन दिन देश के बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 8 सितंबर से अलग-अलग राज्यों में अवकाश होने की वजह से देश के बैंक करीब 5 दिन तक बंद रहे. अब आज जब 19 सितंबर को रविवार है, तो आज से आगामी तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

किस-किस दिन बंद रहेगा बैंक

बता दें कि 19 सितंबर को रविवार के चलते देशभर के बैंक साप्ताहिक अवकाश की वजह से बंद रहेंगे. इसके बाद 20 सितंबर को गंगटोक के बैंकों में इंद्रजात्रा की छुट्टी रहेगी. फिर 21 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस का अवकाश रहेगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 25 सितंबर 2021 को महीने का चौथा शनिवार होगा, जिसके चलते देश भर के बैंद बंद रहेंगे. फिर 26 सितंबर 2021, रविवार को बैंक बंद रहेंगे.

अलग-अलग राज्यों के अवकाश के हिसाब से बंद होते हैं बैंक

आरबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित अवकाशों की सूची के अनुसार, बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होने वाले अवकाश के आधार पर तय की जाती हैं. ये सभी राज्यों में एकसमान लागू नहीं होतीं. जिस राज्य में जो बैंक संचालित होते हैं, उस राज्य के त्योहारों के हिसाब से छुट्टियों की तिथि निर्धारित की जाती है. इस वजह से सभी राज्यों के त्योहार एक साथ देशव्यापी नहीं होते और बैंकों के अवकाश भी एकसमान पूरे देश के लिए लागू नहीं किए जाते. यही वजह है कि देश के विभिन्न राज्यों में बैंकों के बंद होने की तारीखें भी उनके त्योहारों के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

Also Read: अंबिका सोनी बन सकती हैं पंजाब की नई सीएम! आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर नहीं पड़ेगा फर्क

हालांकि, इस सप्ताह 19 सितंबर से देश के बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे, लेकिन इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन बैंकिंग और बैंकों के अपने-अपने मोबाइल ऐप्स के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इनके जरिए रोजना की तरह ऑनलाइन फंडों का ट्रांजेक्शन जारी रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version