Bank Holiday List : बैंकों में इस महीने 17 दिन छुट्टी! लिस्ट देखकर ही निकलें घर से

Bank Holiday List : दिसंबर के महीने में बैंकों में 17 दिन छुट्टी रहने वाली है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में उनके पर्व-त्योहार के आधार पर होगी. यहां देखें पूरी लिस्ट.

By Amitabh Kumar | December 1, 2024 11:37 AM
an image

Bank Holiday List : यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहा है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…दिसंबर के महीने में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये अवकाश अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के अनुसार होंगे. यदि आप इनके बारे में पहले से जान लेंगे तो बैंक के काम में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दिसंबर में कई पर्व-त्योहार हैं, जब बैंक बंद रहेंगे

दिसंबर में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस के अलावा क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा भी कई राज्यों के अपने त्योहार हैं. इस दिन बैंकों की ब्रांचेज में छुट्टियां रहेंगी. यहां जानें राज्य के मुताबिक बैंक कब-कब बंद रहेंगे.

  1. 3 दिसंबर ( शुक्रवार ) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
  2. 12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  3. 18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  4. 19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
  5. 24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  6. 25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
  7. 26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कुछ राज्यों में बैंक अवकाश रहे.
  8. 27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस के जश्न के आयोजन के लिए बैंक बंद रहेंगे.
  9. 30 दिसंबर (सोमवार) को यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  10. 31 दिसंबर (मंगलवार) को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

Read Also : LPG Price Hike : दिसंबर के पहले दिन महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी

साप्ताहिक अवकाश कब-कब रहेगा बैंकों में

दिसंबर में रविवार के 5 दिन यानी 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा 14,18 दिसंबर यानी शनिवार को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

ऑनलाइन अपने काम छुट्टी के दिन भी कर सकेंगे ग्राहक

अगर आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. बैंक में छुट्टी के दिन भी आप अपने काम कर सकेंगे. एटीएम जाकर भी आप कैश निकाल सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version