Loading election data...

Bank Holidays List: कब है दशहरा की छुट्टी ? अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays in October 2022: 5 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टी रहेगी. 25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा होगा. इस दिन भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यहां देखें पूरी लिस्ट

By Amitabh Kumar | September 29, 2022 12:25 PM

Bank Holidays in October 2022: नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और आने वाले दिनों में बैंक में छुट्टियां रहेंगी. लोग गूगल में अभी से सर्च कर रहे हैं कि दशहरा की छुट्टी (dussehra 2022 date and holiday ) कब है ? यदि आप अमूमन काम से बैंक जाते हैं तो आगे की खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. शनिवार से हम अक्टूबर के महीने में प्रवेश कर जाएंगे. अक्टूबर त्योहारों का महीना है, ऐसे में इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे और आपका ऑफ लाइन काम नहीं होगा. अक्टूबर की बात करें तो इस महीने कुल-मिलाकर 21 दिनों तक बैंकों में काम-काज नहीं होगा. तो आइए जानते हैं बैंको की छुट्टी के संबंध में…

Bank Holidays in October: अक्टूबर 2022 में बैंकों की छुट्टियों पर नजर डाल लें

1 अक्टूबर को बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)

2 अक्टूबर को रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)

3 अक्टूबर को महाअष्टमी (दुर्गा पूजा) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)

4 अक्टूबर को महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)

5 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)

6 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)

7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)

8 अक्टूबर को दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)

9 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

Also Read: Cancelled Train List Today: 179 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट

13 अक्टूबर को करवा चौथ (शिमला)

14 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)

16 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

18 अक्टूबर को कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)

22 अक्टूबर को चौथा शनिवार

23 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

24 अक्टूबर को काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)

25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)

26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा

27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)

30 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version