Bank Holidays List January 2022 : अगले 15 दिन में 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें लिस्ट

भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. लिस्‍ट में ये छुट्टियां भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) पर नजर डालें तो बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 7:31 PM

Bank Holidays in January 2022 : यदि आपको बैंक का काम है तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां… रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी लिस्ट में जनवरी माह की जो छुट्टी है उसके 16 दिन बैंक बंद रहने वाले थे. लेकिन महीने के 15 दिन बीत गये हैं अब अगले आने वाले 15 दिन के कैलेंडर पर नजर डालें तो 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. लिस्‍ट में ये छुट्टियां भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) पर नजर डालें तो बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करता है. यही नहीं उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी ये डिपेंड है. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होती हैं. ऐसे में आप पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) पर नजर डाल लें. ऐसा ना हो कि आप बैंक पहुंचे तो वहां ताला लटका मिले.

लिस्ट पर डालें एक नजर

-अठारह जनवरी को थाई पूसम की छुट्टी (चेन्नई)

-26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी (देश भर में)

-31 जनवरी को मी-डैम-मे-फी की छुट्टी (असम)

इन वीकेंड पर बैंकों को बंद रखा जाएगा

-बाइस जनवरी को चौथा शनिवार

-तेइस जनवरी को रविवार

-तीस जनवरी को रविवार

फरवरी में बैंक हॉलिडे : फरवरी में बसंत पंचमी के मौके पर 5 फरवरी को बैंक की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ ही रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

मार्च में बैंक बंद : इसी तरह मार्च में 1 मार्च को महाशिवरात्रि और 18 मार्च को होली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यदि आप इस दिन बैंक जाते हैं तो वहां ताला लटका मिलेगा. यही नहीं रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version