17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays in March: मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in March 2022: फरवरी का महीना अब खत्म होने वाला है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. अगर आपका भी बैंक से संबंधित कोई काम बाकी है तो बैंक के ब्रांच जाने से पहले एक बार मार्च महीने की छुट्टियों पर नजर डाल लें.

Bank Holidays in March 2022: फरवरी का महीना अब खत्म होने वाला है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्‍ट जारी कर दी है. अगर आपका भी बैंक से संबंधित कोई काम बाकी है तो बैंक के ब्रांच जाने से पहले एक बार मार्च महीने की छुट्टियों पर नजर डाल लें. क्योंकि, मार्ट महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई के ओर से जारी लिस्ट के मुताबित मार्च महीने में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. बता दें, बैंकों की कुल 13 छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) में 4 छुट्टी रविवार के भी शामिल हैं. हालांकि, यहां बता दें कि बैंकों की छुट्टियां सभी जगहों के लिए न होकर स्थान विशेष के लिए है. मतलब पूरे देश में एक साथ बैंक बंद नहीं रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में छुट्टिया अलग-अलग होंगी.

1 मार्च को महाशिवरात्रि है इस दिन दिल्ली, कोलकाता, पटना, चेन्नई, अगरतला, गंगटोक, आइजोल, गुवाहाटी, इंफाल, पणजी और शिलांग को छोड़ पूरे भारत मेंबैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 3 मार्च लोसार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. 4 मार्च को चपचार कुट को लेकर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे. 6 मार्च रविवार है, बैंकों की छुट्टी.

12 मार्च को सप्ताह का दूसरा शनिवार है बंद रहेंगे बैंक. 13 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश का दिन. 17 मार्च को होलिका दहन के कारण रांची, कानपुर, लखनऊ, देहरादून में बैंक बंद. 18 मार्च होली के कारण चेन्नई, बेंगलुरु, भुबनेश्वर, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

वहीं, 19 मार्च को होली या ओसांग के कारण पटना, भुवनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे. 20 मार्च रविवार का अवकाश. 22 मार्च बिहार दिवस के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे. 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है बैंक बंद रहेंगे. 27 मार्च को रविवार की चुट्ठी.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें