Bank Holidays News: अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक ? जानें कब लिया जा सकता है इसपर फैसला
Bank Holidays News: बैंक यूनियंस की मानें तो इसमें तेजी लाने का अनुरोध किया गया है ताकि बिना किसी देरी के हर सप्ताह पांच बैंकिंग दिन शुरू किया जा सके. जानें कब लिया जा सकता है इस मामले पर फैसला
Bank Holidays News : यदि आपको बैंक में अमूमन काम रहता है तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…अब सप्ताह में दो दिन बैंक बंद आपको नजर आ सकता है. दरअसल, बैंकों में दो दिन के साप्ताहिक अवकाश पर लंबे समय से बात चल रही है जिसकी खबरें पहले भी आ चुकी है. इस मुद्दे पर 28 जुलाई को निर्णय लिया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (आईबीए) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के साथ बैठक करने वाला है. इस बैठक में फैसला लिये जाने की संभावना है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अनुसार पिछली बार चर्चा के दौरान सप्ताह में 5 दिन के बैंकिंग कार्य का मुद्दा उठाया गया था. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने बताया कि यह मुद्दा विचाराधीन है. इस पर जल्द कोई निर्णय लिये जाने की संभावना है. बैंक यूनियंस की मानें तो इसमें तेजी लाने का अनुरोध किया गया है ताकि बिना किसी देरी के हर सप्ताह पांच बैंकिंग दिन शुरू किया जा सके. हालांकि, यदि इसपर मुहर लग जाती है तो बैंक कर्मचारियों के दैनिक कामकाजी समय में इसका असर देखने को मिलेगा. उनके रोज के काम में 40 मिनट की बढ़ोतरी की जा सकती है.
उपरोक्त मामले पर चर्चा लिए 28 जुलाई की बैठक रखी गयी है जिसपर सकी नजर टिकी हुई है. इस बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है. इस पर वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की मंजूरी भी जरूरी होगी.
वर्तमान में क्या है नियम जानें
वर्तमान में बैंक के नियम पर नजर डालें तो महीने में पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. अब मांग की गयी है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रखे जाएं. बैंक के कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. उल्लेखनीय है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में पांच कार्य दिवसों का नियम लागू हो चुका है जिसके बाद बैंकों में भी यह नियम लागू किये जानें की संभावना है.
इस बीच एक नजर अगस्त में पड़ने वाली छुट्टी पर डालें
जुलाई का महीना समाप्त होने वाला है. कुछ दिन बाद हम नये महीने अगस्त में प्रवेश कर जाएंगे. अगस्त महीने में बैंक देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 14 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सर्विसेज में आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. 14 दिन की छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा रविवार भी शामिल है. देखें पूरी सूची यहां…
-6 अगस्त 2023 को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
-8 अगस्त 2023 को तेन्दोंग ल्हो रम फात
-12 अगस्त 2023 को दूसरा शनिवार
-13 अगस्त 2023 को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
-15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस
-16 अगस्त 2023 को पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
-18 अगस्त 2023 को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
-20 अगस्त 2023 को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
-26 अगस्त 2023 को चौथा शनिवार
-27 अगस्त 2023 को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
-28 अगस्त 2023 को पहला ओणम
-29 अगस्त 2023 को थिरुवोणम
-30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन
-31 अगस्त 2023 को श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
Also Read: नीरव मोदी को बड़ा झटका : जब्त संपत्ति को बेचकर घोटाले की रकम वसूलेगा पंजाब नेशनल बैंक
ऑनलाइन काम निपटाने में आप सक्षम
बैंक बंद रहने के बावजूद आप कई तरह के कामकाज डिजिटली करने में सक्षम हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर देखने को नहीं मिलता है. यदि आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों में भी आप करने में सक्षम हैं.
हालांकि ऑनलाइन बैंकों के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो बैंक में जाकर ही अपना काम करता है. ये पैसे निकालने के लिए बैंकों की कतार में आपको नजर आ जाएंगे. ऐसे में बैंकों की छुट्टी के बारे में जानकारी रहना बहुत जरूरी है. ऐसा ना हो कि वे बैंक जाएं और वहां ताला लटका मिले. इसके बाद वे निराश होकर घट लौट जाएं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.